हरदोई: दाह संस्कार से लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटने से हुए हादसे में 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 12 घायलों में से एक की हालात नाजुक बताई गई है. सभी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से बिलग्राम सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
बिलग्राम के ग्राम छिबरामऊ के राजघाट से दाह संस्कार करके वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान ट्राली में सवार यात्री घायल हो गए. इसमें से तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. एक कि हालत नाजुक बताई जा रही है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज जितेंद्र यादव ने ऑटो रिक्शा व पुलिस की जीप पर बैठाकर सभी को बिलग्राम सीएचसी भेजा. फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है.
इसे भी पढ़े-लखीमपुर खीरी में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 2 की मौत, 23 घायल
दरअसल, सोमवार को बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम बरगांवा में मृत्यु हो गई थी. शवदाह के लिए गांववासी और सगे संबंधी बिलग्राम छिबरामऊ राज घाट पर गए थे. शव को जलाने के बाद ट्रैक्टर से लोग वापस घर आ रहे थे.
सीएचसी अधीक्षक विनीत तिवारी ने बताया कि, तेज गति से चल रहा ट्रैक्टर जैसे ही गुलाब बाड़ी चूंगी के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर ट्राली पलट गई. ट्राली के नीचे दबने से लगभग 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालत गंभीर होने पर तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एक की हालत गंभीर है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत