ETV Bharat / state

हरदोई: भगत सिंह की समाधि स्थल के लिए साइकिल से निकले तीन युवा - साइकिल से भगत सिंह समाधि स्थल के लिए निकले तीन युवा

बिहार से पंजाब स्थित भगत सिंह की समाधि स्थल के लिए रवाना हुए तीन युवाओं का काफिला सोमवार को हरदोई जिला पहुंचा. साइकिल पर सवार होकर तीनों युवा लोगों को पानी बचाने का संदेश दे रहे हैं.

etv bharat
साइकिल से जा रहे भगत सिंह समाधि स्थल
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 9:46 AM IST

हरदोई: बिहार से पंजाब के लिए भगत सिंह की समाधि स्थल के लिए साइकिल यात्रा लेकर निकले तीन युवाओं की टोली सोमवार को हरदोई जिला पहुंची. क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का भेष धरकर यह युवा देश भक्ति और पानी बचाने का संदेश लोगों को दे रहे हैं. सेव वाटर स्लोगन लेकर अपने साथ निकले युवाओं की मानें तो लोगों को उतना ही पानी प्रयोग करना चाहिए, जितना जरूरी हो.

साइकिल से जा रहे भगत सिंह समाधि स्थल.

भगत सिंह के समाधि स्थल के लिए निकले युवा
सोमवार को क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का वेष धारण किए 3 युवाओं का दल साइकिल पर सवार होकर हरदोई पहुंचा. यह दल एक साथ देशभक्ति और पानी बचाने का संदेश दे रहा है. करीब 1700 किलोमीटर की यात्रा तय कर भगत सिंह की समाधि स्थल पर इनकी यात्रा संपन्न होगी.

पानी बचाने का दे रहे संदेश
बिहार के आनन्दगोलवा समस्तीपुर के रहने वाले सुशांत सिंह, बृजेश यादव और शिवकुमार संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर को सुबह 11 बजे से ही पंजाब के हुसैनीवाला बॉर्डर फिरोजपुर के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं. साइकिल यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति का संदेश देना और लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक करना है.

प्रतिदिन 150 किलोमीटर की यात्रा कर रहे पूरी
साइकिल पर तिरंगे के साथ सेव वॉटर सेव बर्ड्स के स्लोगन लगे हुए हैं. साइकिल यात्रा में गौरैया प्रजाति के पक्षी भी शामिल हैं. सुशांत सिंह 'भगत सिंह', बृजेश यादव 'सुखदेव' और शिवकुमार 'राजगुरु' के वेश में हैं. सुशांत सिंह का कहना है कि वह भगत सिंह की समाधि पर पहुंचकर तिरंगा लगाएंगे फिर उसके बाद वहीं पक्षियों को आज़ाद कर देंगे. तीनों युवा प्रतिदिन करीब 150 किलोमीटर यात्रा कर रहे हैं.

हरदोई: बिहार से पंजाब के लिए भगत सिंह की समाधि स्थल के लिए साइकिल यात्रा लेकर निकले तीन युवाओं की टोली सोमवार को हरदोई जिला पहुंची. क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का भेष धरकर यह युवा देश भक्ति और पानी बचाने का संदेश लोगों को दे रहे हैं. सेव वाटर स्लोगन लेकर अपने साथ निकले युवाओं की मानें तो लोगों को उतना ही पानी प्रयोग करना चाहिए, जितना जरूरी हो.

साइकिल से जा रहे भगत सिंह समाधि स्थल.

भगत सिंह के समाधि स्थल के लिए निकले युवा
सोमवार को क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का वेष धारण किए 3 युवाओं का दल साइकिल पर सवार होकर हरदोई पहुंचा. यह दल एक साथ देशभक्ति और पानी बचाने का संदेश दे रहा है. करीब 1700 किलोमीटर की यात्रा तय कर भगत सिंह की समाधि स्थल पर इनकी यात्रा संपन्न होगी.

पानी बचाने का दे रहे संदेश
बिहार के आनन्दगोलवा समस्तीपुर के रहने वाले सुशांत सिंह, बृजेश यादव और शिवकुमार संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर को सुबह 11 बजे से ही पंजाब के हुसैनीवाला बॉर्डर फिरोजपुर के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं. साइकिल यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति का संदेश देना और लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक करना है.

प्रतिदिन 150 किलोमीटर की यात्रा कर रहे पूरी
साइकिल पर तिरंगे के साथ सेव वॉटर सेव बर्ड्स के स्लोगन लगे हुए हैं. साइकिल यात्रा में गौरैया प्रजाति के पक्षी भी शामिल हैं. सुशांत सिंह 'भगत सिंह', बृजेश यादव 'सुखदेव' और शिवकुमार 'राजगुरु' के वेश में हैं. सुशांत सिंह का कहना है कि वह भगत सिंह की समाधि पर पहुंचकर तिरंगा लगाएंगे फिर उसके बाद वहीं पक्षियों को आज़ाद कर देंगे. तीनों युवा प्रतिदिन करीब 150 किलोमीटर यात्रा कर रहे हैं.

Intro:एंकर--बिहार से पंजाब के लिए भगत सिंह की समाधि स्थल के लिए साइकिल यात्रा लेकर निकले तीन युवाओं की टोली आज हरदोई पहुंची। क्रांतिकारी भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु का भेष धरकर यह युवा देश भक्ति और पानी बचाने का संदेश लोगों को दे रहे हैं सेव वाटर स्लोगन लेकर अपने साथ निकले युवाओं की माने तो लोगों को उतना ही पानी प्रयोग करना चाहिए जितना जरूरी हो पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए यह प्रत्येक दिन लगभग 150 किलोमीटर की यात्रा प्रतिदिन तय करते हैं 26 नवंबर से शुरू हुई यह यात्रा क्रांतिकारी भगत सिंह की समाधि स्थल पर समाप्त होगीBody:Vo-- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का वेष धारण किये 3 युवाओं का दल साइकिल हरदोई पहुंचा यह दल एक साथ देशभक्ति और पानी बचाने का संदेश दे रहा है करीब 1700 किलोमीटर की यात्रा तय कर भगत सिंह की समाधि स्थल पर इनकी यात्रा संपन्न होगी। बिहार के आनन्दगोलवा समस्तीपुर के रहने वाले सुशांत सिंह, बृजेश यादव और शिवकुमार संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर को सुबह 11 बजे बिहार से हुसैनी वाला बार्डर फ़िरोज़पुर पंजाब के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं। साइकिल यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति का संदेश देना और लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक करना है। साइकिल पर तिरंगे के साथ सेव वॉटर सेव बर्ड्स के स्लोगन लगे हुए हैं। साइकिल यात्रा में गौरैया प्रजाति के पक्षी भी शामिल हैं। सुशांत सिंह भगत सिंह, बृजेश यादव सुखदेव और शिवकुमार राजगुरु के वेश में हैं। सुशांत सिंह का कहना है कि वह भगत सिंह की समाधि पर पहुंचकर तिरंगा लगाएंगे उसके बाद वहीं पक्षियों को आज़ाद कर देंगे। इन युवाओं का कहना है कि लोगों को उतना ही पानी इस्तेमाल करना चाहिए जितनी आवश्यकता हो। पानी बचाएं तभी पक्षी बचेंगे। तीनों युवा करीब 150 किलोमीटर प्रतिदिन यात्रा तय कर रहे हैं।
बाइट-- सुशांत सिंहConclusion:Voc-- इस बारे में सुशांत सिंह ने बताया कि वह संविधान दिवस के मौके पर देशभक्ति और सेव वाटर और सेव बर्ड्स का संदेश लेकर बिहार के आनंद गोलवा समस्तीपुर से पंजाब के हुसैनीवाला बॉर्डर फिरोजपुर के लिए भगत सिंह की समाधि स्थल के लिए निकले हैं जहां उनकी यात्रा संपन्न होगी प्रतिदिन वह लोग 150 किलोमीटर की यात्रा करते हैं उनका उद्देश्य है कि लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक करना ताकि लोग जितना पानी जरूरत हो उतना ही इस्तेमाल करें पानी बचेगा तो ही वर्ड्स बचेंगे।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.