हरदोई: जिले में पुलिस ने विगत एक माह से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे शातिर चोर गैंग के सरगना समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. यह शातिर चोर गैंग पहले रेकी करता था और फिर बड़ी ही आसानी के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाता था. पुलिस ने एक महीने में 6 चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ कर काफी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
हरदोई जिले में कोतवाली बिलग्राम इलाके की पुलिस के गिरफ्त में आए तीन युवक राहुल, रहतुल और कमरुल शातिर किस्म के चोर हैं, जो पलक झपकते ही चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इन्हें कस्बा बिलग्राम और कस्बा मल्लावां में ज्वेलरी की 2 दुकानों सहित 6 दुकानों में लाखों की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक ये शातिर किस्म के चोर हैं, जो विगत एक माह से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. ये लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. बिलग्राम और मल्लावा कस्बे में हुई ज्वेलरी शॉप से चोरी और मोबाइल शॉप अन्य दुकानों से हुई चोरी का सामान बरामद किया गया है.
इनके पास से बड़ी संख्या में ज्वेलरी का सामान और मोबाइल फोन और तमाम सामान बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस इन तीनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी के साथ ही इनके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें-हरदोई: महिला वकील के साथ हुई अभद्रता को लेकर लामबंद हुए जिले के अधिवक्ता