ETV Bharat / state

हरदोई: कोरोना को हराने में जुटीं महिला पुलिसकर्मी, बना रहीं थ्री लेयर मास्क

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अपना अहम योगदान दे रही हैं. लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के साथ ही हरदोई में महिला पुलिसकर्मी थ्री लेयर मास्क बना रही हैं.

hardoi latest news
बनाए जा रहे थ्री लेयर मास्क.
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 8:46 PM IST

हरदोई: पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार से मास्क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. ताकि जिले में तैनात हर एक पुलिसकर्मी को मास्क उपलब्ध कराया जा सके. अभी तक ये महिलाएं करीब 450 से अधिक मास्कों का निर्माण कर उन्हें वितरित कर चुकी हैं.

हरदोई जिले में इस दौरान जिला प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए तमाम प्रयास करने में लगा हुआ है. कोरोना वायरस के चलते लोगों को सहायता भी प्रदान कर रहा है. वहीं हरदोई पुलिस अभी तक सिर्फ लोगों को जागरूक करने का काम कर रही थी, लेकिन इस दौरान हरदोई पुलिस की एक अन्य पहल उजागर होकर सामने आई है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें- आजमगढ़: पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, मरीजों को भी नहीं बख्शा गया

जिले में तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस कर्मचारियों के लिए मास्क बनाए जाने का काम शुरू किया गया है. लोगों के जहन में पुलिस की जो छवि अभी तक बनी हुई थी, लॉकडाउन में पुलिस की योगदान सामने आने के बाद बदल सी गई है. जगह-जगह लोग पुलिस को सम्मानित करने का काम भी कर रहे हैं.

पुलिस लाइन में तैनात आरआई राम रतन सिंह ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों द्वारा जिले में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के लिए ये मास्क बनाए जा रहे हैं, जिससे कि हर एक कर्मी को मास्क उपलब्ध करवा कर उन्हें इस संक्रमण से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में फंसे श्रमिकों को वापस लाएगी योगी सरकार, पहले चरण में 82 बसें रवाना

बात अगर इस मास्क की विशेषता कि करें तो आरआई राम रतन सिंह के अनुसार ये थ्री लेयर मास्क है और वॉशेबल है, जिससे कि इस मास्क को एक बार इस्तेमाल कर इसे धुलकर दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है. महिला पुलिसकर्मियों द्वारा किया जा रहा ये सराहनीय कार्य इस दौरान चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है.

हरदोई: पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार से मास्क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. ताकि जिले में तैनात हर एक पुलिसकर्मी को मास्क उपलब्ध कराया जा सके. अभी तक ये महिलाएं करीब 450 से अधिक मास्कों का निर्माण कर उन्हें वितरित कर चुकी हैं.

हरदोई जिले में इस दौरान जिला प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए तमाम प्रयास करने में लगा हुआ है. कोरोना वायरस के चलते लोगों को सहायता भी प्रदान कर रहा है. वहीं हरदोई पुलिस अभी तक सिर्फ लोगों को जागरूक करने का काम कर रही थी, लेकिन इस दौरान हरदोई पुलिस की एक अन्य पहल उजागर होकर सामने आई है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें- आजमगढ़: पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, मरीजों को भी नहीं बख्शा गया

जिले में तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस कर्मचारियों के लिए मास्क बनाए जाने का काम शुरू किया गया है. लोगों के जहन में पुलिस की जो छवि अभी तक बनी हुई थी, लॉकडाउन में पुलिस की योगदान सामने आने के बाद बदल सी गई है. जगह-जगह लोग पुलिस को सम्मानित करने का काम भी कर रहे हैं.

पुलिस लाइन में तैनात आरआई राम रतन सिंह ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों द्वारा जिले में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के लिए ये मास्क बनाए जा रहे हैं, जिससे कि हर एक कर्मी को मास्क उपलब्ध करवा कर उन्हें इस संक्रमण से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में फंसे श्रमिकों को वापस लाएगी योगी सरकार, पहले चरण में 82 बसें रवाना

बात अगर इस मास्क की विशेषता कि करें तो आरआई राम रतन सिंह के अनुसार ये थ्री लेयर मास्क है और वॉशेबल है, जिससे कि इस मास्क को एक बार इस्तेमाल कर इसे धुलकर दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है. महिला पुलिसकर्मियों द्वारा किया जा रहा ये सराहनीय कार्य इस दौरान चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.