हरदोई : जिले में सोमवार देर रात सड़क हादसा हो गया. हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर तेज रफ्तार बाइक खराब खड़ी पिकअप से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- मामला जिले के थाना बघौली इलाके का है.
- सोमवार देर रात हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर पटकुनिया गांव के पास खराब खड़ी पिकअप से पीछे से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई.
- हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
- तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे.
- तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और घर लौट रहे थे.
- तीनों युवकों की पहचान थाना बघौली इलाके के आदिलपुर निवासी विमलेश (24 वर्ष) पृथ्वीराज (21 वर्ष) और राम पूजन (19 वर्ष) के रूप में हुई है.
बाइक सवार तीन युवकों की दुर्घटना में मौत हुई है. तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक