हरदोई : जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गल्ला व्यापारी के यहां असलहे के बल पर लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली शहर क्षेत्र में दुर्दांत लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीनों शातिर लुटेरे घायल हो गए. बदमाशों के पैरों में गोलियां लगीं हैं. पुलिस के अनुसार ये बदमाश कुख्यात कट्टा गैंग से संबंधित हैं. फिलहाल घायल अपराधियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एसपी हरदोई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों के नाम विपिन लम्बू , दीपांशु छुट्टा और शादाब काला है. ये बदमाश हरदोई के ही थाना सुरसा क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये बड़े ही मनबढ़, शातिर और दुर्दांत बदमाश हैं. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों ने आज थाना सुरसा के अंतर्गत एक गन्ने के खेत में भागते समय सीधे पुलिस पर गोलियां चलाईं. परन्तु पुलिस टीमों की फायरिंग के आगे इनकी चल नहीं सकी और ये घायल होकर गिर गए.
पुलिस के अनुसार तीनों लुटेरों के कब्जे से तीन कट्टे, तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटे गए 54,000 नकद बरामद हुए हैं. इन्हीं घायल बदमाशों ने एक दिन पहले ही एक दाल व्यापारी की दूकान में घुसकर करीब एक लाख रूपये लूट लिए थे. इनकी सभी हरकतें सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थीं. इलाके के लोगों ने इनकी शिनाख्त करने में पुलिस की मदद की, जिसके बाद पुलिस ने इन शातिर अपराधियों को दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें- अलविदा कल्याण: राम मंदिर की नींव तो देखी पर नहीं देख पाए शिखर
पुलिस की इस कामयाबी पर एसपी हरदोई अजय कुमार ने तेज तर्रार टीम को 25,000 रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है. एसपी के अनुसार, इस टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर बड़ा गुडवर्क किया है. वहीं पुलिस ने जिस तरह से 48 घण्टे के अंदर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, इससे इलाके के लोग भी पुलिस की तारीफ कर रहे हैं.