हरदोईः जिले के शाहाबाद स्थित भाजपा विधायक रजनी तिवारी के गोद लिए गए स्कूल में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक रजनी तिवारी ने बच्चों को स्वेटर वितरित किया. साथ ही विधायक ने जिन स्कूलों में अभी तक स्वेटर, जूते नहीं बांटे गए है, उन विद्यालयों को शीघ्र वितरण कराने के निर्देश दिए. वहीं विधायक ने दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की.
स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन
- जिले के शाहाबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय पेड़हाथा में स्वेटर वितरण आयोजित किया गया.
- इस मौके पर स्थानीय भाजपा विधायक रजनी तिवारी ने बच्चों को स्वेटर वितरित किए.
- साथ ही विधायक ने सभी स्कूलों में जल्द स्वेटर वितरण कराने के निर्देश दिए.
- विधायक ने 10 विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था कराने के लिए विभाग को पत्र लिखा.
- दुष्कर्म मामलों पर विधायक ने कहा कि समाज को बदलने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें- एक ऐसी पाठशाला, जहां इस अंदाज में बच्चे करते हैं पढ़ाई
स्कूल में स्वेटर वितरण का कार्यक्रम था. बच्चों को ऐसी शिक्षा देने की जरूरत है, जिससे उनकी सोच बदले और समाज में दुष्कर्म जैसी घटनाएं न हो और एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके.
-रजनी तिवारी, विधायक