हरदोई: हरदोई जिले में एक महीने पूर्व कोचिंग पढ़ने गए लापता छात्र को पुलिस ने बरामद कर लिया है. 15 वर्षीय बालक कोचिंग पढ़ने गया था और वहीं से लापता हो गया था. लापता बच्चे के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. इस मामले में पुलिस ने छात्र को बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि छात्र अपने परिवार वालों से नाराज होकर हरियाणा चला गया था.
छात्र अपने परिवार वालों से नाराज होकर हरियाणा चला गया था और वहीं नौकरी कर रहा था. पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी यह बालक कई बार अपने परिवार वालों से नाराज होकर घर छोड़कर जा चुका है.
कोचिंग पढ़ने गया था छात्र
- जिले के चांद बेहटा निवासी का 15 वर्षीय बेटा 20 नवंबर को कोचिंग पढ़ने गया था.
- छात्र कोचिंग पढ़ने गया था, देर रात होने के बाद भी घर वापस नहीं लौटा.
- छात्र के घर न लौटने पर परिजनों ने लापता होने की शिकायत पुलिस से की.
- पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी थी.
- सूचना मिलने पर छात्र को रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया.
पुलिस ने किया खुलासा
चौंकाने वाला खुलासा तो तब हुआ जब पुलिस को पता चला कि छात्र हरियाणा में है और वहां नौकरी कर रहा है. सूचना पाकर पुलिस परिवार के साथ हरियाणा पहुंची तो पता चला कि बालक को एक व्यक्ति ने ट्रेन पर बैठा कर हरदोई भेज दिया है. इसके बाद पुलिस ने वापस लौटकर रेलवे स्टेशन से बालक को बरामद किया.
पुलिस के मुताबिक यह बालक कई बार अपने घर परिवार वालों से नाराज होकर घर छोड़कर जा चुका है. इसके पिता पहले भी कई बार गुमशुदगी की शिकायत कर चुके हैं. छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है और उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण बिशेन ने बताया कि एक छात्र 20 नवंबर को कोचिंग के लिए गया था और वहां से लापता हो गया था. मुकदमा दर्ज कर इस मामले में जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि बालक अपने घर से नाराज होकर चला गया था. इससे पहले भी यह कई बार बाहर अपने परिजनों से नाराज होकर जा चुका है.