हरदोई: स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अब कोई नौटंकी काम नहीं आने वाली. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमनाथ भारती के बयान की निंदा की. साथ ही गोडसे के नाम लाइब्रेरी खोले जाने पर बोले कि अच्छा काम किसी के नाम पर भी हो सकता है.
अखिलेश सरकार पर साधा निशाना
हरदोई जिले में महिला सशक्तिकरण, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में प्रथम आने वाले श्रमिकों के बेटों-बेटियों के लिए साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजिती किया गया था. कार्यक्रम में राज्य श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे. अखिलेश यादव के मंदिर जाने पर उन्होंने कहा कि आज देश की जनता बहुत जागरूक है. उनके हितों के लिए कौन लड़ाई लड़ रहा है, वह यह देख रहे हैं.
दो चुनावों में हरा चुकी है जनता
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जनता ने बार-बार धूल चटाया है, आगे भी धूल चटाई जाएगी. अब कोई भी दिखावा नौटंकी काम नहीं आने वाली है. जनता ने इनको पहले भी दो चुनाव में मात दी है, आगे भी मात देगी. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग पीछे न रहे, इसलिये पीएम मोदी और सीएम योगी की मंशा के अनुसार बड़े पैमाने पर 16-17 योजनाएं परोसी जा रही हैं. यह वही संविधान है, जिसमें पहले केवल साइकिल बांटी जाती थी. वह भी मजदूरों को नहीं, बल्कि मजदूरों के नाम पर समाजवादी पार्टी के गुर्गों को साइकिल बांटी जाती थी.
गोडसे की नाम पर लाइब्रेरी
ग्वालियर में नाथूराम गोडसे के नाम पर लाइब्रेरी खोले जाने पर कहा कि जनहित का काम किसी के नाम पर भी हो सकता है. बच्चों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी खोली है तो अच्छा काम किसी के नाम पर भी किया जा सकता है. मलखान सिंह के नाम पर भी अच्छा काम किया जा सकता है.
सोमनाथ भारती की निंदा की
सोमनाथ भारती ने बयान दिया था कि यूपी के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं. इसके बाद उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि उनका बयान घटिया सोच की मानसिकता है, जो हमारे बच्चे पैदा हो रहे हैं उनको कुत्ता बना रहे हैं. ऐसे बयान की घोर निंदा करनी चाहिए. ऐसे लोगों को सार्वजनिक जीवन में रहने का कोई हक नहीं है, जो इंसान को कुत्ता बना दें.
देश का किसान भाजपा से जुड़ा
उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, पूरे देश का किसान भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है और आगे भी रहेगा. हमारी सरकार की प्राथमिकता भी किसानों के हित को सर्वोच्चता प्रदान करना है. उसी सर्वोच्चता को प्रदान करते हुए हम किसानों के लिए कानून बना रहे हैं. किसान किसी के बहकावे में आकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उसको भी बीजेपी सरकार गंभीरता से ले रही है.
सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ने सरकार से साफ कहा कि आप इन कानूनों पर रोक लगाएं, वरना हमें लगानी पड़ेगा. इस पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय पर किसी प्रकार की कोई टीका टिप्पणी नहीं होगी, लेकिन कृषि कानून को सरकार किसानों के हित के लिए लाई है. जबसे केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है, किसानों के हित में काम हुआ है.
86 लाख किसानों का ऋण माफ किया
सीएम योगी ने 86 लाख किसानों का ऋण माफ किया. न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर इनको उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने का प्रयास जारी है. साथ ही विगत 5 वर्षों में समाजवादी पार्टी की सरकार ने गन्ना किसानों का मात्र 15 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया था. बीजेपी सरकार ने 4 साल के अंदर 90 हजार करोड़ रुपये गन्ना किसानों का भुगतान कर चुकी है.
पहले खाद के लिए लाइन लगानी पड़ती थी
पहले खाद लेने के लिए किसानों को लाइन लगाना पड़ता था, हफ्तेभर लाइन लगाने के बाद भी उनको खाद की बोरी नहीं मिलती थी. आज किसी किसान को लाइन नहीं लगानी पड़ती है, उसे आसानी से यूरिया की खाद मिल रही है. नीम कोटेड यूरिया भी उपलब्ध हो रही है, किसी भी किसान पर खाद लेने के नाम पर लाठी नहीं भांजी जा रही है. साथ ही फसल बीमा योजना को भी लागू किया गया है.