हरदोईः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिले के तीन श्रमिक परिवार को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है. दलअसल इन तीन प्रवासी मजदूरों की लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से अपने घर लौटते समय रास्ते में मौत हो गयी थी. जिसके बाद सोमवार को सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के घर जाकर उनके परिजनों को एक-एक लाख रुपये का चेक वितरित किया. इसके साथ ही सपा ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. वहीं सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार से मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.
दूसरे राज्यों से वापस आते समय जिले के तीन श्रमिक की मौत
जिले के रहने वाले तीन श्रमिक लॉकडाउन के चलते गैर प्रांतों में फंस गए थे, जिसके बाद वह पैदल ही अपने घर के लिए निकल गये. इनमें से जिले के विकासखंड सुरसा के ग्राम उम्मरपुरवा का रहने वाला विपिन कुमार (20) की लुधियाना से आते समय, विकासखंड कछौना के शैलेंद्र प्रजापति की हैदराबाद से आते समय और विकासखंड सांडी के सैतियापुर गांव के रहने वाले विक्रम की हरियाणा से आते समय रास्ते में मौत हो गई थी.
तीनों की मौत के बाद सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने मृतक आश्रित परिवारों की आर्थिक रूप से मदद की है. सपा मुखिया के निर्देश पर सपा के विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप के नेतृत्व में सपा प्रतिनिधिमंडल ने इन सभी के घर पहुंचकर मृतक आश्रितों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये का चेक वितरित किया.
सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने बताया कि गैर प्रांत में नौकरी करने वाले जनपद के तीन श्रमिकों की लॉकडाउन के दौरान वापस आते समय मौत हो गई थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने इन तीनों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये का चेक वितरित किया हैं. साथ ही सपा ने प्रदेश सरकार से मृतक आश्रितों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है.