हरदोई: सपा नेता शराब माफिया सुभाष पाल की ढाई करोड़ रुपए की संपत्ति को प्रशासन ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने सुभाष के खिलाफ बीते दिनों गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. पुलिस के मुताबिक शराब माफिया गैंग के सरगना सुभाष पाल ने अवैध कार्यों से करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की थी, जिसे पुलिस ने जब्त किया है. मामले से जुड़े 13 अन्य लोगों की संपत्तियों की जांच चल रही है.
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के अनुसार सुरसा थाना इलाके के गडरिया पुरवा गांव के रहने वाले सपा नेता सुभाष पाल के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, फिरौती और अपहरण के साथ-साथ अपमिश्रित शराब बनाकर बेचने के मामले में 18 मुकदमें दर्ज हैं. डीएम के आदेश पर अवैध रूप से अर्जित की गई ढाई करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है. इन संपत्तियों में गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप और कई जमीनें शामिल हैं.
इसे भी पढे़ं: पीएम मोदी ने हरदोई के किसान अरविंद कुमार से की बात, पूछे ये सवाल
2017 में सपा से लड़ चुका है चुनाव
सुभाष पाल ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत पीस पार्टी से की थी. 2012 में वह पीस पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा. इसके बाद उसने 2017 में समाजवादी पार्टी का दामन थामा. 2017 में बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ा और दूसरे नंबर पर रहा. बहरहाल शराब माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.