हरदोई : जिले में हुई पिता की हत्या में पुलिस ने जांच में बेटे को ही दोषी पाया है. बेटे ने जमीन की रजिस्ट्री रिश्तेदारों को देने के शक के चलते पिता को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
- 10 मार्च को सण्डीला कोतवाली के दुगाई मजरा मीतों में रहमान का शव उसके घर की छत पर रक्त रंजित हालत में मिला था.
- हमलावर ने उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतारा था.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया था और मृतक के बेटे रफ़ीक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्त्या का मामला दर्जकर जांच शुरू की थी.
- पुलिस को शुरू से ही किसी खास पर हत्या का शक गहरा रहा था.
- इसी के चलते करीब 2 महीने 9 दिन चली तफ्तीश में पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.
- पुलिस ने रफीक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किया गया आला भी बरामद कर लिया है.