हरदोई: जिले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छह मस्जिद के इमाम और मुतवल्ली को क्वॉरेंटाइन किया है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने यह कार्रवाई बिजनौर में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल एक जमाती के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की सूचना के बाद की है.
दरअसल बिजनौर में ताजुद्दीन नाम का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया जो विगत दिनों तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने के बाद दिल्ली से सीधे हरदोई जिले के पिहानी कस्बे में आया था. पिहानी कस्बे की करीब 6 मस्जिदों में रहा था और वह 28 मार्च को यहां से वापस गया था. बिजनौर से मिली उसकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें अभी तक 6 लोगों को क्वॉरेंटाइन करा चुकी हैं. इनके सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए हैं, जबकि अभी इससे जुड़े हुए कई और लोगों की तलाश की जा रही है.