हरदोई: जनपद के हरियावां थाना क्षेत्र से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें एक दारोगा लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले व सड़क पर आने-जाने वाले सभी लोगों को रोककर उनसे 'आरोग्य सेतु एप' डाउनलोड करवा रहे हैं.
हरियांवा थाना क्षेत्र के बॉर्डर हरदोई-पिहानी मार्ग के उतरा तिराहा पर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दरोगा वालेन्द्र मिश्रा अपनी ड्यूटी लगी है. मनमाने तरीके से निकलने वाले लोगों को जागरूक करना व नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही वह हर एक रोके गए व्यक्ति को उसके स्मार्ट फोन में 'आरोग्य सेतु एप' डाउनलोड करवाते हैं.
वालेन्द्र लॉकडाउन के दौरान सड़क पर निकलने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहनों पर सवार लोगों को चेक करते हैं व निकलने का कारण पूछते हैं. बाद में अपनी ड्यूटी निभाने के बाद वे उस व्यक्ति से अपने फोन में 'आरोग्य सेतु एप' को डाऊनलोड करने के लिए कहते हैं
दारोगा अपने सामने ही उस व्यक्ति से एप डाउनलोड करवाकर उसे कैसे इस्तेमाल करना है, इसकी जानकारी भी देते हैं. अभी तक दरोगा वालेन्द्र मिश्रा करीब 1 हजार से अधिक लोगों के फोन में इस एप को डाउनलोड करवा चुके हैं. हरदोई पुलिस का यह अलग अंदाज लॉकडाउन के दौरान चर्चा का विषय बना हुआ है.