हरदोई: जिले के सात वर्षीय बच्चे ने हाल ही में आयोजित ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया. इस एशियन प्रतियोगिता में तमाम देशों और राज्यों से एक हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया. आयु वर्ग के अनुसार, बच्चों की प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें अंडर 8 से लेकर अंडर 30 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया.
ऑनलाइन योग चैंपियनशिप में जिले के धुरंधर आगे
स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत डीएमएस योग संस्थान की ओर से हरदोई में बच्चों को नियमित योगाभ्यास कराया जाता रहा है. इस वर्ष कोरोना के चलते तमाम गतिविधियों को इंटरनेट के माध्यम से जारी रखा गया. वहीं ऑनलाइन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. फाइव स्टार वेलफेयर एंड स्पोर्ट्स क्लब की ओर से एशियन चैंपियनशिप का आयोजन कराया गया. प्रतियोगिता में तमाम देशों के लगभग हजार बच्चों और व्यस्कों ने प्रतिभाग किया.
इस प्रतियोगिता को चार आयु वर्ग 'अंडर 8, 16, 20 व 30' में कराया गया. खास बात यह है कि सभी वर्गों में हरदोई जिले के धुरंधरों ने अपना धौंस जमाया. 8 वर्षीय तक कि आयु वर्ग में मोहम्मद अहमद ने 16 वर्ष तक के आयु वर्ग में सरगम सिंह ने, 20 वर्ष तक आयु वर्ग में अवंतिका सिंह ने व 30 वर्ष तक आयु वर्ग में स्मिता ने प्रथम स्थान हासिल कर जिले का परचम लहराया है. जीत हासिल करने वाले दो बच्चों ने अपने अनुभव भी साझा किये.
इस एशियन योग प्रतियोगिता में अव्वल आने के बाद अब हरदोई के इन चारों विजेताओं को वर्ल्ड योग चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया है. जल्द ही हरदोई के ये चारों धुरंधर पूरे विश्व में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर नाम रोशन करेंगे, इसके लिए इनका प्रशिक्षण शुरू हो गया है.
प्रमाण पत्र और मेडल वितरित किये गये
जीत हासिल करने के बाद ये धुरंधर जहां प्रशिक्षण लेते हैं, वहां के जिम्मेदारों ने सभी का मनोबल बढ़ाने और प्रोत्साहित करने का काम किया है. सोमवार को एक आयोजन में चारों विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया.