हरदोई: एक तरफ शिक्षा विभाग शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का दावा कर रहै है, वहीं इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिले के परिषदीय विद्यालय दिन-प्रतिदिन नशेड़ियों के अड्डे बनते चले जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं.
नजारा यह है कि इधर विद्यालय में बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, तो उधर नशेड़ी नशा करते हैं. वहीं अब विद्यालय के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि अब स्थानीय लोगों के लिए भी यह नशेड़ी सिर दर्द बने हुए हैं.
नशेड़ियों का अड्डा बना यह विद्यालय-
- जिले के रेलवे गंज इलाके में तीन प्राथमिक विद्यालय हैं.
- सरकारी उदासीनता के चलते यह विद्यालय नेशेड़ियों और जुआरियों का अड्डा बना हुआ है.
- रेलवे गंज के प्राथमिक विद्यालय और बालक जूनियर विद्यालय एक ही परिसर में संचालित हो रहे हैं.
- यहां सैकड़ों बच्चे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं. साथ ही यहां तीन से चार शिक्षक और शिक्षिकाओं का स्टॉफ भी मौजूद है.
- विद्यालय की खिड़कियों से लेकर पीछे की बाउंड्री टूटी होने की वजह से नशेड़ी अंदर आते हैं.
- विद्यालय भवन में आए लोग सिरिंज से नशीली दवाएं लेते हैं
वहीं स्थानीय निवासी का कहना है कि विद्यालय के लोगों और स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इस मामले की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन यह समस्या जस की तस बनी हुई है.
मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रशासन को इस मामले से अवगत कराया जाएगा. साथ ही टूटी बाउंड्री वॉल और जर्जर इमारत को भी जल्द दुरुस्त कराया जाएगा.
-हेमंत राव, बीएसए