हरदोई: जिले में कंबल एवं ट्राई साइकिल वितरण समारोह में योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने नसीमुद्दीन के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह भारत माता का अपमान है और इनके खिलाफ रिपोर्ट लिखकर देशद्रोह की कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं सीएए पर कांग्रेस के पैरवी करने को लेकर कहा कि कांग्रेस ने आतंकवादियों को रिश्तेदार की तरह पाला है.
हरदोई पहुंचे जिले के प्रभारी एवं औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी के हालिया बयान पर जमकर निशाना साधा. सतीश महाना ने कहा कि उस पार्टी का चरित्र क्या है, जिन्होंने आजादी के बाद देश में सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा किया था. उनके लोग कैसा बयान दे रहे हैं उनको देखना चाहिए.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर पलटवार
उन्होंने कहा कि नसीमुद्दीन जैसे व्यक्ति जिनका चरित्र न था न है और न हो सकता है. आज कांग्रेस के नेता हैं कल किसी और के थे. जिस प्रकार से उनके ऊपर आरोप रहता है उनका चरित्र जनता के सामने है. इस प्रकार के बयान भारत माता का अपमान हैं. इनके खिलाफ भारत माता के अपमान के अंतर्गत देशद्रोह की कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- कोटा में बच्चों की मौत से कांग्रेस सरकार की लापरवाही उजागरः उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा
दंगाइयों के साथ कांग्रेस खड़ी
सतीश महाना ने प्रियंका गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं. हमारे कार्यकर्ता अगर कोई गलत काम करेंगे तो हम उसको मना करेंगे. वहीं कांग्रेस उन दंगाइयों के साथ खड़ी है. इसका मतलब है उन्होंने दंगा कराने का काम किया है.
बड़ी संख्या में लोगों को मिल रही सुविधाएं
रेल किराए में वृद्धि को लेकर किए गए सवाल पर महाना ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट नहीं हुआ था, अब बड़ी संख्या में लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं.