हरदोई: जिले में सैनिटाइजर का छिड़काव करते समय एक सफाईकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाग नगरपालिका पर जरूरी सुरक्षा उपकरण नहीं देने का सफाईकर्मियों ने आरोप लगया है.
सैनिटाइजेशन के दौरान सफाईकर्मचारी की मौत-
कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच सफाईकर्मी दिन-रात काम कर रहे हैं. इसी बीच जिले में एक सफाईकर्मी की मौत के बाद हड़कंप मच हुआ है. घटना के दौरान मृतक राजेश अपने कुछ साथियों के साथ कोतवाली शहर इलाके के बिलग्राम चुंगी के लक्ष्मी पुरवा मोहल्ले में मोहल्ले को सैनिटाइज करने के काम कर रहा था. उसी दौरान अचानक वह बेहोश हो गया. जिसके बाद बाकी सफाईकर्मी और मोहल्ले के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
नगर पालिका पर आरोप-
अन्य सफाईकर्मियों ने पर्याप्त सुरक्षा कीट ना देने का नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाया है. घटना के बाद अस्पताल में पुलिस अधिकारियों ने सफाईकर्मियों के आरोप पर मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं पुलिस ने सफाईकर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक इंजतार करें. रिपोर्ट में कोई भी लापरवाही की बात सामने आती है तो दोषी नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले में सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि राजेश नाम के एक सफाईकर्मी जो सैनिटाइजेशन का काम कर रहे थे. उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
इस मामले में मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि नगरपालिका प्रशासन ने सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं दिए थे, जिसके चलते राजेश की मौत हुई है. वहीं पुलिस का कहना है, कि परिजन जैसी तहरीर देंगे उसके उपरांत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच और कार्रवाई की जाएगी.