ETV Bharat / state

सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर बोला हमला

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 8:27 AM IST

Updated : Dec 27, 2020, 8:34 AM IST

समाजवादी पार्टी के एमएलसी और पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

सपा एमएलसी राजपाल कश्यप
सपा एमएलसी राजपाल कश्यप

हरदोई: उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य और समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप ने हरदोई में केंद्र और प्रदेश सरकार पर कृषि कानून को लेकर बड़ा हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि ये लोग दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों से बात न करके अपने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को किसान बनाकर वर्चुअल बात कर रहे हैं.

सपा एमएलसी राजपाल कश्यप

सपा एमएलसी ने कृषि कानूनों को दुनिया की ताकतों के इशारे पर बनाया गया कानून करार दिया. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के कई मामलों को लेकर जबरदस्त घेराबंदी की. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी लोगों पर इंटरनेशनल शूटर द्वारा लगाए गए आरोपों की उन्होंने जांच की मांग की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के बुंदेलखंड से गाय बचाओ, किसान बचाओ यात्रा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस को एक ही सिक्के का दो पहलू बताया.

बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को किसान बनाकर कर रही वर्चुअल बात

समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने हरदोई में किसान आंदोलन के समर्थन में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान संकट के दौर से गुजर रहा है. 4 डिग्री तापमान में दिल्ली के बॉर्डर पर बैठा है. दो दर्जन से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. बीजेपी की इस गूंगी बहरी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है. सरकार दिल्ली में बैठे किसानों से बात न करके अपने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को किसान बनाकर वर्चुअल बात कर रही है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के पक्ष में खड़ी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी लगातार पन्द्रह दिनों से किसानों के साथ में धरने प्रदर्शन कर लड़ रही है. किसानों के ऊपर चंद उद्योगपतियों के इशारे पर अडानी और अंबानी के बनाए हुए कानून को बीजेपी थोपना चाहती है. किसान जो स्वीकार नहीं कर रहा है. यह किसान को गुलाम बनाना चाहते हैं. मजदूर बनाना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी इस काले कानून का विरोध करती है और पुरजोर विरोध करेगी.

भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है बीजेपी सरकार

योगी सरकार के खरीद केंद्रों के निरीक्षण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा एमएलसी ने कहा कि एक भ्रष्टाचार की सीढ़ी और बढ़ा दी है. भ्रष्टाचार के दलदल में बीजेपी सरकार फंस गई है और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो गई है. अब कोई काम बगैर पैसा दिए बीजेपी सरकार में नहीं हो रहा है. धान 1868 रुपये का था, कितने किसानों का बिका है, अभी ट्रैक्टर ट्राली में भरा खड़ा है, गन्ने का पेमेंट नहीं मिला है.


बीजेपी नहीं निभाती गठबंधन धर्म

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू के छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जेडीयू ने इसका विरोध किया है कि गठबंधन धर्म नहीं निभा रही है. इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी तो मिलाकर मारती है. आप देखते जाना यह ऐसे खंजर घोंपते हैं. जनता से लुभावने वादे किए. दो करोड़ नौकरी देंगे, किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, 15-15 लाख रुपए देंगे, जब चुनाव जीत गए तो उनके खंजर घोंप रहे हैं. ऐसे ही सहयोगियों के भी खंजर घोंपते हैं.

घूस के आरोप की होनी चाहिए जांच

स्मृति ईरानी पर लगे आरोप पर उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी की बात क्या करें, जब विपक्ष में थीं सिलेंडर लेकर बैठती थीं, कहती थीं महंगा सिलेंडर है और आज इनके लोग सिलेंडर में पैसा कमा रहे हैं. सिलेंडर 800-900 में बिक रहा है, तब 350 का सिलेंडर था. पूरी बीजेपी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. जिस तरीके का घूस का आरोप लगा है, इन पर तो यह तो जांच करना चाहिए, क्योंकि भ्रष्टाचार में पूरी बीजेपी डूबी हुई है और जितने घोटाले बीजेपी के निकलेंगे आप देखना इतने घोटाले किसी के नहीं निकलेंगे.

कांग्रेस बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू

कांग्रेस के बुंदेलखंड में 'गाय बचाओ, किसान बचाओ' यात्रा निकालने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, यह उलट पलट कर देखोगे तो दोनों एक ही दिखेंगे, यह सब गरीब विरोधी हैं, किसान विरोधी हैं, छात्र नौजवान विरोधी हैं और महिला दलित सभी वर्ग विरोधी हैं, यह पूंजीपतियों से चलते हैं, उद्योगपतियों से चलते हैं. उद्योगपतियों का बनाया हुआ कानून ही तो बीजेपी थोपना चाहती है. कांग्रेस का नाटक और नौटंकी पहले और लोग बीजेपी को भी देख चुके हैं. यह दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

हरदोई: उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य और समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप ने हरदोई में केंद्र और प्रदेश सरकार पर कृषि कानून को लेकर बड़ा हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि ये लोग दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों से बात न करके अपने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को किसान बनाकर वर्चुअल बात कर रहे हैं.

सपा एमएलसी राजपाल कश्यप

सपा एमएलसी ने कृषि कानूनों को दुनिया की ताकतों के इशारे पर बनाया गया कानून करार दिया. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के कई मामलों को लेकर जबरदस्त घेराबंदी की. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी लोगों पर इंटरनेशनल शूटर द्वारा लगाए गए आरोपों की उन्होंने जांच की मांग की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के बुंदेलखंड से गाय बचाओ, किसान बचाओ यात्रा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस को एक ही सिक्के का दो पहलू बताया.

बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को किसान बनाकर कर रही वर्चुअल बात

समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने हरदोई में किसान आंदोलन के समर्थन में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान संकट के दौर से गुजर रहा है. 4 डिग्री तापमान में दिल्ली के बॉर्डर पर बैठा है. दो दर्जन से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. बीजेपी की इस गूंगी बहरी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है. सरकार दिल्ली में बैठे किसानों से बात न करके अपने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को किसान बनाकर वर्चुअल बात कर रही है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के पक्ष में खड़ी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी लगातार पन्द्रह दिनों से किसानों के साथ में धरने प्रदर्शन कर लड़ रही है. किसानों के ऊपर चंद उद्योगपतियों के इशारे पर अडानी और अंबानी के बनाए हुए कानून को बीजेपी थोपना चाहती है. किसान जो स्वीकार नहीं कर रहा है. यह किसान को गुलाम बनाना चाहते हैं. मजदूर बनाना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी इस काले कानून का विरोध करती है और पुरजोर विरोध करेगी.

भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है बीजेपी सरकार

योगी सरकार के खरीद केंद्रों के निरीक्षण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा एमएलसी ने कहा कि एक भ्रष्टाचार की सीढ़ी और बढ़ा दी है. भ्रष्टाचार के दलदल में बीजेपी सरकार फंस गई है और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो गई है. अब कोई काम बगैर पैसा दिए बीजेपी सरकार में नहीं हो रहा है. धान 1868 रुपये का था, कितने किसानों का बिका है, अभी ट्रैक्टर ट्राली में भरा खड़ा है, गन्ने का पेमेंट नहीं मिला है.


बीजेपी नहीं निभाती गठबंधन धर्म

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू के छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जेडीयू ने इसका विरोध किया है कि गठबंधन धर्म नहीं निभा रही है. इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी तो मिलाकर मारती है. आप देखते जाना यह ऐसे खंजर घोंपते हैं. जनता से लुभावने वादे किए. दो करोड़ नौकरी देंगे, किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, 15-15 लाख रुपए देंगे, जब चुनाव जीत गए तो उनके खंजर घोंप रहे हैं. ऐसे ही सहयोगियों के भी खंजर घोंपते हैं.

घूस के आरोप की होनी चाहिए जांच

स्मृति ईरानी पर लगे आरोप पर उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी की बात क्या करें, जब विपक्ष में थीं सिलेंडर लेकर बैठती थीं, कहती थीं महंगा सिलेंडर है और आज इनके लोग सिलेंडर में पैसा कमा रहे हैं. सिलेंडर 800-900 में बिक रहा है, तब 350 का सिलेंडर था. पूरी बीजेपी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. जिस तरीके का घूस का आरोप लगा है, इन पर तो यह तो जांच करना चाहिए, क्योंकि भ्रष्टाचार में पूरी बीजेपी डूबी हुई है और जितने घोटाले बीजेपी के निकलेंगे आप देखना इतने घोटाले किसी के नहीं निकलेंगे.

कांग्रेस बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू

कांग्रेस के बुंदेलखंड में 'गाय बचाओ, किसान बचाओ' यात्रा निकालने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, यह उलट पलट कर देखोगे तो दोनों एक ही दिखेंगे, यह सब गरीब विरोधी हैं, किसान विरोधी हैं, छात्र नौजवान विरोधी हैं और महिला दलित सभी वर्ग विरोधी हैं, यह पूंजीपतियों से चलते हैं, उद्योगपतियों से चलते हैं. उद्योगपतियों का बनाया हुआ कानून ही तो बीजेपी थोपना चाहती है. कांग्रेस का नाटक और नौटंकी पहले और लोग बीजेपी को भी देख चुके हैं. यह दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

Last Updated : Dec 27, 2020, 8:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.