ETV Bharat / state

हरदोई : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर शिष्यों से लाखों ठगकर शिष्या के साथ भाग गया बाबा

हरदोई जिले में एक मंदिर के पुजारी ने रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर अपने शिष्यों से लाखों रुपये ठग लिए और फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बाबा की तलाश शुरू कर दी है. सीओ सिटी विजय कुमार राणा का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

हरदोई जिला
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 1:51 PM IST

हरदोई : जिले में एक मंदिर के पुजारी ने रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर अपने शिष्यों से लाखों रुपये ठग लिए और फरार हो गया. आस्था के नाम पर जुड़े लोगों को मूर्ख बनाकर फरार होने वाले इस बाबा की शिकायत लेकर उसके शिष्य पुलिस के पास पहुंचे. शिष्यों का आरोप है कि बाबा अपनी शिष्या के साथ फरार हो गया है. पुलिस ने बाबा के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने की दिया था झांसा.

बुधवार को कुछ युवक अपने साथ हुई ठगी की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इनका कहना है कि ये लोग कोतवाली देहात इलाके के बढ़ेयन पुरवा के मंदिर के पुजारी मनीष कुमार शर्मा से आस्था के नाम पर जुड़े थे. उन्होंने उसको अपना गुरु बना लिया था. वह लोग वहां जाकर भजन-कीर्तन करते थे.

लोगों का आरोप है कि बाबा और उसकी साथी युवती ने रेलवे और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर इन लोगों से दस-दस लाख रुपये की ठगी की. अक्टूबर 2018 में इन लोगों ने बाबा मनीष कुमार शर्मा को रुपये दिए थे. बाबा ने उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया. जब इन्हें बाबा की हकीकत का पता चला तो रुपयों की मांग करने पर बाबा ने साफ इनकार कर दिया. पीड़ितों ने जब मामले की शिकायत पुलिस से की तो बाबा अपनी महिला मित्र के साथ फरार हो गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर बाबा की तलाश में जुट गई है. इस बारे में सीओ सिटी विजय कुमार राणा का कहना है कि बाबा के खिलाफ उसके शिष्यों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा.

हरदोई : जिले में एक मंदिर के पुजारी ने रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर अपने शिष्यों से लाखों रुपये ठग लिए और फरार हो गया. आस्था के नाम पर जुड़े लोगों को मूर्ख बनाकर फरार होने वाले इस बाबा की शिकायत लेकर उसके शिष्य पुलिस के पास पहुंचे. शिष्यों का आरोप है कि बाबा अपनी शिष्या के साथ फरार हो गया है. पुलिस ने बाबा के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने की दिया था झांसा.

बुधवार को कुछ युवक अपने साथ हुई ठगी की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इनका कहना है कि ये लोग कोतवाली देहात इलाके के बढ़ेयन पुरवा के मंदिर के पुजारी मनीष कुमार शर्मा से आस्था के नाम पर जुड़े थे. उन्होंने उसको अपना गुरु बना लिया था. वह लोग वहां जाकर भजन-कीर्तन करते थे.

लोगों का आरोप है कि बाबा और उसकी साथी युवती ने रेलवे और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर इन लोगों से दस-दस लाख रुपये की ठगी की. अक्टूबर 2018 में इन लोगों ने बाबा मनीष कुमार शर्मा को रुपये दिए थे. बाबा ने उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया. जब इन्हें बाबा की हकीकत का पता चला तो रुपयों की मांग करने पर बाबा ने साफ इनकार कर दिया. पीड़ितों ने जब मामले की शिकायत पुलिस से की तो बाबा अपनी महिला मित्र के साथ फरार हो गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर बाबा की तलाश में जुट गई है. इस बारे में सीओ सिटी विजय कुमार राणा का कहना है कि बाबा के खिलाफ उसके शिष्यों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा.

Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

स्लग- हरदोई में मंदिर का पुजारी नौकरी दिलाने के नाम पर शिष्यों से लाखों की ठगी कर हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस

एंकर- यूपी के हरदोई में एक मंदिर के पुजारी ने अपने शिष्यों को लाखों का चूना लगाया है। मंदिर का पुजारी रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर अपने शिष्यों को लाखों का चूना लगाकर फरार हो गया। आस्था के नाम पर जुड़े लोगों को मूर्ख बनाकर फरार होने वाले बाबा की शिकायत लेकर अब उसके शिष्य पुलिस के पास पहुंचे हैं शिष्यों का आरोप है कि बाबा अपनी शिष्या के साथ फरार हो गया है। पुलिस ने शिष्यों की शिकायत पर आरोपी बाबा और उसकी विशेषता के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।


Body:vo- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने हाथों में कागज लिए यह थाना कोतवाली शहर इलाके के न्यू सिविल लाइन के रहने वाले शिवेंद्र राठौर, हिमांशु पांडे और शिवांशु पांडे हैं जो अपने साथ हुई ठगी की शिकायत करने पहुंचे हैं। इनका आरोप है कि कोतवाली देहात इलाके के बढ़ेयन पुरवा के रहने वाले मनीष कुमार शर्मा एक मंदिर पर पुजारी था जहां आस्था के नाम पर वह लोग उससे जुड़े थे और उन्होंने उसको अपना गुरु बना लिया था वह लोग वहां जाकर भजन कीर्तन करते थे आरोप है कि बाबा मनीष कुमार शर्मा और उसकी साथी युवती दिव्या सिंह ने रेलवे और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर इन तीनों के साथ ही इनके साथी नितेश पाल से भी नौकरी दिलाने के एवज में दस-दस लाख रुपए की ठगी कर ली विगत अक्टूबर माह में इन लोगों ने बाबा मनीष कुमार शर्मा को रुपया दिया था लेकिन उसके बाद बाबा ने फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिया जब इन्हें बाबा की हकीकत का पता चला तो रुपयों की मांग करने पर बाबा ने साफ इंकार कर दिया पीड़ितों ने जब मामले की शिकायत पुलिस से की तो बाबा अपनी महिला मित्र के साथ फरार हो गया बाबा अब अपनी महिला मित्र के साथ फरार है और पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी।


Conclusion:voc- न जाने कितने बाबाओं ने आस्था के नाम पर लोगों के साथ उनकी भावनाओं से और उनकी आस्था से खिलवाड़ किया है इस मामले में भी ठीक वैसा ही हुआ कि बाबा ने पहले आस्था के नाम पर लोगों पर विश्वास जमाया और फिर अपने शिष्यों को लाखों का चूना लगाकर फरार हो गया। लेकिन ऐसी घटनाओं के बाद भी लोग सबक नहीं लेते हैं और ऐसे बाबाओं के चक्कर में पड़कर अपनी गाढ़ी कमाई गमा बैठते हैं।अब बाबा अपनी महिला मित्र के साथ फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है इस बारे में सीओ सिटी विजय कुमार राणा का कहना है कि आरोपी बाबा के खिलाफ उसके शिष्यों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.