हरदोईः नगर पालिका हरदोई में कार्यरत क्लर्क को बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में बाबू इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है उनकी तलाश में जुट गई है.
लूट के इरादे से बदमाशों ने बाबू को मारी गोली
कोतवाली मल्लावां क्षेत्र में कस्बे के मोहल्ला कटरा के रहने वाले राजेश कुमार सिंह नगर पालिका में प्रधान लिपिक हैं. राजेश कुमार सिंह पानी की टंकी परिसर स्थित आवास में ही पत्नी व पुत्री निधी के साथ रहते हैं. कस्बे में ही राघवपुर मार्ग पर उनका दूसरा मकान है, जहां पर उनके पुत्र व बहू रहते हैं. बड़े पुत्र उदयभान सिंह का निधन हो चुका है, उदय भान की पत्नी वंदना सिंह दो बच्चों के साथ रहती हैं. राजेश सिंह ने बताया कि अभिषेक अपनी पत्नी के साथ बरात में गया था, वंदना घर पर अकेली थी. इसलिए उसने निधी को फोन कर आने को कहा था, देर रात वह बाइक से पुत्री निधी को लेकर घर छोड़ने गए थे. जब वह मकान पर पहुंचे तो पहले से ही दरवाजा खुला था. जब वह घर के अंदर गए तो सीढि़यों से दो बदमाश उतरते दिखे. बदमाशों को टोका तो उन्होंने उसके ऊपर तमंचा तान दिया. विरोध किया तो एक ने फायर कर दी. गोली उनके सीने के पास लगी और दोनों बदमाश पैदल ही भाग गए.
मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
तत्काल परिजन राजेश सिंह को लेकर अस्पताल पहुंचे और मामले की सूचना इलाका पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस के साथ एएसपी अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.
तमंचे के बल पर बदमाश कर रहे थे लूटपाट
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली मल्लावां क्षेत्र में नगर पालिका के कर्मचारी राजेश सिंह के घर में उनको गोली मारी गई है. अज्ञात हमलावर ने उनके घर में घुसकर बहू से ज्वेलरी इकट्ठा करने के लिए कहा था. राजेश सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और हमलावर की तलाश की जा रही है.