हरदोई: जिले में समीक्षा बैठकों का दौर जारी है. वित्तीय वर्ष के नजदीक आते ही जिलाधिकारी ने सभी विभागों के जिम्मेदारों से बीते वित्तीय वर्ष में किये गए कार्यो का ब्योरा लेना शुरू कर दिया है. मंगलवार को कृषि विभाग और इसके अंतर्गत आने वाले विभागों की सयुंक्त बैठक की गई,जिसमें कृषि,उद्यान, पशुपालन आदि अन्य विभागों के जिम्मेदार मौजूद रहे.
हरदोई जिले में मंगलवार को सम्पन्न हुई कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में तमाम विकास कार्यों की समीक्षा की गई. वहीं अधूरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जारी किए.
कृषि विभाग में किसानों के हितार्थ चल रही तमाम योजनाओं पर चर्चा हुई. शुरू हुई नई योजनाओं से नए किसानों को जोड़े जाने के निर्देश जारी किए गए. बैठक में कृषि विभाग के जिम्मेदारों संग इसके घटक विभाग जैसे उद्यान, गन्ना, मत्स्य पालन व पशुपालन विभाग आदि के जिम्मेदार भी शामिल रहे. बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के तहत हुए कार्यों और किसानों को मिलने वाले लाभ का ब्योरा संबंधित विभागों के अधिकारियों से लिया गया. कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि के लिए प्रयोग में आने वाले बांटे गए उपकरणों की जानकारी भी ली गई.
इसे भी पढ़ें:-मायावती बोलीं, 'पुलिस व्यवस्था बदलने से नहीं होगा प्रदेश का सुधार'
बैठक में तमाम विकास कार्यों पर चर्चा हुई और तमाम परियोजनाओं के तहत हुए कार्यों की समीक्षा की गई. लंबित पड़े कार्यों को वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा किये जाने के आदेश भी जारी किये. इसी के साथ हर तहसील दिवस में आयोजित होने वाले कृषि मेले को और बेहतरी के साथ संपन्न कराए जाने की बात की.
पुलकित खरे,जिलाधिकारी, हरदोई