हरदोई: चिकित्सा के क्षेत्र में आम जनमानस को नि:शुल्क सवास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाली रेड क्रास सोसायटी के अंतर्गत विगत दिनों 5,000 नए सदस्यों को जोड़ा गया था. जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों का चुनाव कराया और बुधवार को पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में डीएम ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कराने का वादा किया.
विगत दिनों जुड़े 5,000 नए सदस्य
रेड क्रॉस सोसायटी कार्यालय में शपथ समारोह में जिलाधिकारी पुलकित खरे पहुंचे. समारोह में रेड क्रॉस सोसाइटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कोषाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को डीएम ने शपथ दिलाई और उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया. दरअसल विगत दिनों में रेड क्रॉस सोसाइटी में 5,000 नए सदस्य जोड़े गए थे.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: सैकड़ों किसानों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव, रखी सात सूत्रीय मांगें
चिकित्सा क्षेत्र में लोगों की मदद करेगी रेड क्रॉस सोसायटी
5000 नए सदस्यों को जुड़ने से सोसायटी के पास 40 लाख रुपये इकट्ठा हो गए और नई प्रबंध समिति का चुनाव कराया गया था. बुधवार को चुने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई. इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी ने निर्णय लिया कि जिन इलाकों में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं शिथिल हैं, उन इलाकों में जाकर रेड क्रॉस सोसाइटी चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों की मदद करेगी और उनका इलाज करेगी.
प्रत्येक शनिवार होगा नि:शुल्क परीक्षण
साथ ही प्रत्येक शनिवार को लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा और चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा. इसके साथ ही जिस रोड पर रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्यालय स्थित है, उस रोड का नाम रेड क्रॉस सोसाइटी रोड करवाया जाएगा. अभी इसके लिए नगर पालिका से प्रस्ताव पास कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने राम मंदिर ट्रस्ट के गठन पर जताई खुशी
आज रेड क्रॉस सोसाइटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में सभी को शपथ दिलाई गई. इसमें यह फैसला लिया गया कि जिन इलाकों में सरकारी सेवाएं शिथिल है, वहां पर जाकर रेड क्रॉस सोसाइटी लोगों की मदद करेगी. इसके अलावा जिस रोड पर रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्यालय स्थित है, इस रोड को रेड क्रॉस रोड के नाम से जाना जाएगा.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी