ETV Bharat / state

हरदोई में प्रवासी मजदूरों के लिए 225 बसों की व्यवस्था - administration has made arrangement of private buses for migrant workers in hardoi

यूपी के हरदोई में प्रवासी मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने 225 निजी बसें अधिग्रहित की हैं. प्रवासी मजदूरों को प्रशासन ने उनके घर तक भिजवाने के लिए केन सोसायटी नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कलेक्शन सेंटर बनाया है.

hardoi news
225 बसों की व्यवस्था
author img

By

Published : May 19, 2020, 7:53 PM IST

हरदोईः जिले में पैदल आने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक भिजवाने के लिए प्रशासन ने 225 निजी बसों का अधिग्रहण किया है. इन बसों के जरिए सभी को उनके गंतव्य तक भिजवाया जा रहा है. साथ ही प्रशासन ने रोडवेज बसों के जरिए आने वाले श्रमिकों के लिए तहसीलवार कलेक्शन सेंटर बनाया है. इस जगह रोडवेज की सभी बसें एकत्रित होंगी और लोगों को तहसीलवार उनके क्षेत्रों में भेजा जाएगा.

शासन के निर्देश पर प्रशासन ने 225 निजी बसों का अधिग्रहण किया है. यह सभी बसें स्थानीय थाना क्षेत्र और तहसील क्षेत्र को दी गई हैं, जिनके जरिए प्रवासी मजदूरों को हेल्थ स्क्रीनिंग के बाद उनके घर भेजा जाएगा. प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक भिजवाने के लिए केन सोसायटी नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कलेक्शन सेंटर बनाया है.

सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर पर जाने के लिए 225 बसें अधिग्रहित की गई हैं. साथ ही जो मजदूर रोडवेज बसों से आ रहे हैं. उनके लिए कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. तहसीलवार उनकी हेल्थ स्क्रीनिंग कराने के साथ ही बसों के जरिए उन्हें उनके घर भिजवाया जा रहा है. सभी को कोरोना राहत सामग्री प्रदान की जा रही है और होम क्वारंटाइन कराया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.

हरदोईः जिले में पैदल आने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक भिजवाने के लिए प्रशासन ने 225 निजी बसों का अधिग्रहण किया है. इन बसों के जरिए सभी को उनके गंतव्य तक भिजवाया जा रहा है. साथ ही प्रशासन ने रोडवेज बसों के जरिए आने वाले श्रमिकों के लिए तहसीलवार कलेक्शन सेंटर बनाया है. इस जगह रोडवेज की सभी बसें एकत्रित होंगी और लोगों को तहसीलवार उनके क्षेत्रों में भेजा जाएगा.

शासन के निर्देश पर प्रशासन ने 225 निजी बसों का अधिग्रहण किया है. यह सभी बसें स्थानीय थाना क्षेत्र और तहसील क्षेत्र को दी गई हैं, जिनके जरिए प्रवासी मजदूरों को हेल्थ स्क्रीनिंग के बाद उनके घर भेजा जाएगा. प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक भिजवाने के लिए केन सोसायटी नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कलेक्शन सेंटर बनाया है.

सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर पर जाने के लिए 225 बसें अधिग्रहित की गई हैं. साथ ही जो मजदूर रोडवेज बसों से आ रहे हैं. उनके लिए कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. तहसीलवार उनकी हेल्थ स्क्रीनिंग कराने के साथ ही बसों के जरिए उन्हें उनके घर भिजवाया जा रहा है. सभी को कोरोना राहत सामग्री प्रदान की जा रही है और होम क्वारंटाइन कराया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.