हरदोई: पीएम मोदी ने शनिवार को जिले में संकल्प रैली को संबोधित किया. पीएम के स्वागत में हुजूम उमड़ पड़ा. आयोजन में बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भाजपा की 5 वर्षों की तमाम उपलब्धियों का बखान किया. साथ ही गठबंधन पर भी तीखे कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि मायावती आज उनके लिए वोट मांग रही हैं जो बाबा साहेब को भू-माफिया कहते थे.
बाबा साहेब को भू-माफिया कहने वालों के लिए वोट मांग रही हैं बहन जी -पीएम मोदी - बाबा साहेब
चौथे चरण के लिए शनिवार को प्रचार का आखिरी दिन है. सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. स्टार प्रचारक और सीनियर नेता अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए प्रचार अभियान में जुटे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदोई में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने हरदोई में की जनसभा
हरदोई: पीएम मोदी ने शनिवार को जिले में संकल्प रैली को संबोधित किया. पीएम के स्वागत में हुजूम उमड़ पड़ा. आयोजन में बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भाजपा की 5 वर्षों की तमाम उपलब्धियों का बखान किया. साथ ही गठबंधन पर भी तीखे कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि मायावती आज उनके लिए वोट मांग रही हैं जो बाबा साहेब को भू-माफिया कहते थे.
Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250
एंकर----हरदोई जिले में आज माहौल तब भगवामय हो गया जब पीएम मोदी एक विशाल संकल्प रैली को संबोधित करने हरदोई पहुंचे।पीएम मोदी के स्वागत में जहां बीसों हज़ार की जनता का हुजूम उमड़ा तो हजारों कार्यकर्ता भी आयोजन में मौजूद रहे।मोदी ने अपने भाषण में भाजपा की 5 वर्षों की तमाम उपलब्धियों का बखान किया।तो गठबंधन पर भी जम ककर तीक्ष्ण कटाक्ष किये।उन्होंने कहा कि मायावती आज उन्ही के लिए वोट मांग रही हैं जो बाबा साहेब को भू माफिया कहते थे।वहीं उन्होंने घंटो तक काम करते रहने पर थकान न होने का राज जनता का प्यार बताया।
Body:वीओ--1--हरदोई जिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी माहौल को भगवामय कर दिया।इसका प्रमाण जनसभा में आई भीड़ ने दिया।जितनी भीड़ अंदर दिखी उतनी ही भीड़ बाहर सड़कों पर खड़े होकर उन्हें सुन रही थी।मोदी ने अपने भाषण को संबोधित करते हुए कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं, की वे घंटो काम करते हैं बिना कोई छुट्टी लिए क्या उन्हें थकान नहीं होती।इस पर मोदी ने कहा कि वे जवाब देते हुए कहते हैं कि उनके साथ 130 करोड़ भारतीयों की भुजाओं का बल है तो थकान कैसे हो सकती है।इसके बाद उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग का व्यक्ति मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है।कहा कि पूर्व में जो रिमोट कंट्रोल वाली सरकारें थीं उनके राज में सिर्फ 2दो मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भारत मे थीं।लेकिन आज 5 वर्षों में 125 से अधिक कंपनियां भारत मे मोबाइल बना रही हैं और बाहर भेज रही हैं।यही कारण है कि आज हर तबके के व्यक्ति मोबाइल इस्तेमाल कर पाने में सक्षम है।कहा कि इतना ही नहीं पहले से सस्ती बात और इंटरनेट सुविधा भी सभी को मिल पा रही है।उन्होंने कहा कि पहले लोग फ़ोन में समय देख कर बात करते थे लेकिन अब लोगों को बैलेंस की नहीं बल्कि बैटरी की चिंता रहती है।
वीओ--2--गठबंधन पर निशान साधते हुए मोदी ने कहा कि हमने 14 अप्रैल 2017 के दिन एक ऐप लॉन्च किया था जो आज करोड़ो लोगों के इस्तेमाल में लाया जा रहा है।कहा कि उस ऐप को हमने बाबा साहेब का नाम दिया भीम ऐप।कहा कि माया वती ने सिर्फ बाबा साहेब के नाम से सरकार बनाई है।जिसका प्रमाण अब आपके सामने भी है।कहा कि मायावती आज उन लोगों के साथ मिल गयी है, जो लोग बाबा साहेब की प्रतिमा को देख कर कहते थे कि ये प्रतिमा के रही है जहां मैं हूँ ये मेरी जमीन है और मेरी उंगली जिस तरफ इशारा कर रही है वो सामने वाली जमीन भी मेरी ही है।कहा कि ऐसे लोग जो बाबा साहेब को भू माफिया कहते थे।जिन्होंने दलितों की जमीनों पर कब्ज़ा कर उन्हें फर्जी मुकदमों में फँसवाने का काम किया।उन्ही लोगों के लिए आज मायावती वोट मांग रही हैं।कहा कि उनके अंदर बाबा साहेब के लिए सम्मान नहीं है बल्कि वे सत्तालोभी हैं।कहा कि बहन जी आज खुशी खुशी बाबा साहेब के विरोधियों के लिए वोट मांग रही है।
स्पीच बाईट--नरेंद्र मोदी--प्रधान मंत्री
Conclusion:
एंकर----हरदोई जिले में आज माहौल तब भगवामय हो गया जब पीएम मोदी एक विशाल संकल्प रैली को संबोधित करने हरदोई पहुंचे।पीएम मोदी के स्वागत में जहां बीसों हज़ार की जनता का हुजूम उमड़ा तो हजारों कार्यकर्ता भी आयोजन में मौजूद रहे।मोदी ने अपने भाषण में भाजपा की 5 वर्षों की तमाम उपलब्धियों का बखान किया।तो गठबंधन पर भी जम ककर तीक्ष्ण कटाक्ष किये।उन्होंने कहा कि मायावती आज उन्ही के लिए वोट मांग रही हैं जो बाबा साहेब को भू माफिया कहते थे।वहीं उन्होंने घंटो तक काम करते रहने पर थकान न होने का राज जनता का प्यार बताया।
Body:वीओ--1--हरदोई जिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी माहौल को भगवामय कर दिया।इसका प्रमाण जनसभा में आई भीड़ ने दिया।जितनी भीड़ अंदर दिखी उतनी ही भीड़ बाहर सड़कों पर खड़े होकर उन्हें सुन रही थी।मोदी ने अपने भाषण को संबोधित करते हुए कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं, की वे घंटो काम करते हैं बिना कोई छुट्टी लिए क्या उन्हें थकान नहीं होती।इस पर मोदी ने कहा कि वे जवाब देते हुए कहते हैं कि उनके साथ 130 करोड़ भारतीयों की भुजाओं का बल है तो थकान कैसे हो सकती है।इसके बाद उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग का व्यक्ति मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है।कहा कि पूर्व में जो रिमोट कंट्रोल वाली सरकारें थीं उनके राज में सिर्फ 2दो मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भारत मे थीं।लेकिन आज 5 वर्षों में 125 से अधिक कंपनियां भारत मे मोबाइल बना रही हैं और बाहर भेज रही हैं।यही कारण है कि आज हर तबके के व्यक्ति मोबाइल इस्तेमाल कर पाने में सक्षम है।कहा कि इतना ही नहीं पहले से सस्ती बात और इंटरनेट सुविधा भी सभी को मिल पा रही है।उन्होंने कहा कि पहले लोग फ़ोन में समय देख कर बात करते थे लेकिन अब लोगों को बैलेंस की नहीं बल्कि बैटरी की चिंता रहती है।
वीओ--2--गठबंधन पर निशान साधते हुए मोदी ने कहा कि हमने 14 अप्रैल 2017 के दिन एक ऐप लॉन्च किया था जो आज करोड़ो लोगों के इस्तेमाल में लाया जा रहा है।कहा कि उस ऐप को हमने बाबा साहेब का नाम दिया भीम ऐप।कहा कि माया वती ने सिर्फ बाबा साहेब के नाम से सरकार बनाई है।जिसका प्रमाण अब आपके सामने भी है।कहा कि मायावती आज उन लोगों के साथ मिल गयी है, जो लोग बाबा साहेब की प्रतिमा को देख कर कहते थे कि ये प्रतिमा के रही है जहां मैं हूँ ये मेरी जमीन है और मेरी उंगली जिस तरफ इशारा कर रही है वो सामने वाली जमीन भी मेरी ही है।कहा कि ऐसे लोग जो बाबा साहेब को भू माफिया कहते थे।जिन्होंने दलितों की जमीनों पर कब्ज़ा कर उन्हें फर्जी मुकदमों में फँसवाने का काम किया।उन्ही लोगों के लिए आज मायावती वोट मांग रही हैं।कहा कि उनके अंदर बाबा साहेब के लिए सम्मान नहीं है बल्कि वे सत्तालोभी हैं।कहा कि बहन जी आज खुशी खुशी बाबा साहेब के विरोधियों के लिए वोट मांग रही है।
स्पीच बाईट--नरेंद्र मोदी--प्रधान मंत्री
Conclusion: