हरदोईः जनपद में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बढ़ रहे विरोध के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था लेकर जीआरपी के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं. राजकीय रेलवे सहायता पुलिस बल के डिप्टी एसपी कृष्ण कांत शुक्ला मंगलवार को हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जीआरपी थाने और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
- राजकीय रेलवे सहायता पुलिस बल के डिप्टी एसपी कृष्ण कांत शुक्ला आज हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे.
- थाने में मौजूद शस्त्रागार का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए.
- इसके साथ ही स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया और यात्रियों के सामान की तलाशी.
- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैली भ्रांति के चलते किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई.
- सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध के चलते यह निरीक्षण और सघन तलाशी अभियान चलाया गया. सभी पुलिसकर्मियों को जागरूक किया गया और उन्हें मुस्तैद रहने के लिए निर्देशित किया गया है.
-कृष्ण कांत शुक्ला, डिप्टी एसपी, जीआरपी