हरदोई: जिले में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बावजूद भी बेवजह टहलने वालों की कमी नहीं है. दरअसल लॉकडाउन के चलते लोगों के घरों से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी आकस्मिक सेवाओं के अलावा भी लोग बेवजह अपने घरों से निकल रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन तोड़ने वालों को लेकर पुलिस भी सख्त रवैया अपना रही है. पुलिस ने इस दौरान तमाम गाड़ियां सीज़ की हैं, तो वहीं लॉकडाउन तोड़ने वालों को सबक भी सिखाया जा रहा है. बेवजह लोग सड़क पर न निकलें जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.
जिले में लॉकडाउन के बाद लोगों के घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में सिर्फ आकस्मिक सेवाओं के लिए ही लोगों को बाहर निकलने की छूट दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में जिले में पुलिस लोगों की तस्दीक करने में जुटी है, जो लोग काम से निकल रहे हैं. पुलिस उन्हें तो जाने दे रही है. साथ ही जो लोग बेवजह सड़क पर टहलने के लिए एक घूम रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: 36 लोग क्वारंटाइन सेंटर से फरार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इनमें कुछ तस्वीरें ऐसी आई हैं, जिनमें पुलिस उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ा रही है. बेवजह निकलने वालों के लिए पुलिस सख्त है. ऐसे लोगों पर पुलिस ने उनके वाहन को सीज करने की कार्रवाई की है. साथ ही बेवजह निकलने वालों पर उठक बैठक और मुर्गा बनाकर उन्हें सबक सिखा रही है कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. इस दौरान पुलिस ने लोगों को सबक भी सिखाया है, जो लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने में जुटे हैं.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. बैंक खुलने और मेडिकल स्टोर खुलने की वजह से कुछ लोग आवाजाही कर रहे हैं. ऐसे में जो लोग काम से निकल रहे हैं. उन्हें तो जाने दिया जा रहा है, लेकिन जो बेवजह निकल रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उन्हें सबक सिखाया जा रहा है. इस दौरान 50 से अधिक वाहन सीज किए गए हैं. साथ ही बेवजह घूमने वालों को कड़ाई से सबक सिखाया गया है.