ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस चला रही अभियान, शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 2:13 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 2:50 PM IST

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन जिलों में शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है.

शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा
शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा

हरदोई: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव होने हैं. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इस संबंध में सीएम योगी ने भी मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं. इसी क्रम में पुलिस भी अपराधियों और अपराध पर लगाम लगाने में जुटी है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर होने वाली अवैध शस्त्रों की तस्करी को रोंकने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने प्रदेश के हरदोई, हाथरस और बलरामपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

हरदोई में की कार्रवाई

हरदोई जिले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना के आधार पर पुलिस ने रामबालक के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो अदद तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर और एक अर्ध निर्मित तमंचा 12 बोर बरामद किया गया है. इसके साथ ही कई अर्ध निर्मित तमंचे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मौके से शस्त्र बनाने की तमाम उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस ने शातिर अपराधी रामबालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक रामबालक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है,पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए यह असलहों का निर्माण कर रहा था, सूचना पर पुलिस ने रंगे हाथों इसे गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हाथरस पुलिस ने की कार्रवाई


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बृहस्पतिवार की रात हाथरस गेट कोतवली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति सतीश चंद्र को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को लहरा रोड पर पुराने बंद पड़े भट्टे में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की सूचना मिली थी. सूचना पर हाथरस गेट कोतवली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान अवैध शस्त्र बनाते समय एक व्यक्ति सतीश चन्द्र पुत्र श्रीराम निवासी चौक मौहल्ला कस्बा और थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मौके से 325 बोर के 14 अवैध तमंचे, 4 अधबने तमंचे , एक खोखा कारतूस 315 बोर के अलावा शस्त्र बनाने के सभी उपकरण बरामद किए हैं. एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की है.

बलरामपुर पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा

यूपी में चल रही चुनावी सरगर्मी के बीच बलरामपुर पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर आम के बाग में चलाई जा रही इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में बने अधबने तमंचे व उनके बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने मौके से वसीम व छोटकाई को गिरफ्तार भी किया है. पकड़े गए दोनों शातिर अपराधी हैं और इनका लंबा-चौड़ा अपराधिक इतिहास भी है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 6 से अधिक बने अवैध असलहे व उन्हें बनाने के उपकरण, 7 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने दोनों का जब क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला तो इनका लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास सामने आया है. पकड़ा गया वसीम कोतवाली उतरौला के ही धरौहरा गांव का रहने वाला है और इसके खिलाफ जनपद सिद्धार्थनगर सहित जिले के कई थानों करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि गिरफ्तार छोटकाई उतरौला के पुराना वाजिद गांव का रहने वाला है. इसके खिलाफ गोवध अधिनियम सहित कई धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं.

हरदोई: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव होने हैं. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इस संबंध में सीएम योगी ने भी मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं. इसी क्रम में पुलिस भी अपराधियों और अपराध पर लगाम लगाने में जुटी है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर होने वाली अवैध शस्त्रों की तस्करी को रोंकने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने प्रदेश के हरदोई, हाथरस और बलरामपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

हरदोई में की कार्रवाई

हरदोई जिले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना के आधार पर पुलिस ने रामबालक के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो अदद तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर और एक अर्ध निर्मित तमंचा 12 बोर बरामद किया गया है. इसके साथ ही कई अर्ध निर्मित तमंचे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मौके से शस्त्र बनाने की तमाम उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस ने शातिर अपराधी रामबालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक रामबालक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है,पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए यह असलहों का निर्माण कर रहा था, सूचना पर पुलिस ने रंगे हाथों इसे गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हाथरस पुलिस ने की कार्रवाई


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बृहस्पतिवार की रात हाथरस गेट कोतवली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति सतीश चंद्र को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को लहरा रोड पर पुराने बंद पड़े भट्टे में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की सूचना मिली थी. सूचना पर हाथरस गेट कोतवली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान अवैध शस्त्र बनाते समय एक व्यक्ति सतीश चन्द्र पुत्र श्रीराम निवासी चौक मौहल्ला कस्बा और थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मौके से 325 बोर के 14 अवैध तमंचे, 4 अधबने तमंचे , एक खोखा कारतूस 315 बोर के अलावा शस्त्र बनाने के सभी उपकरण बरामद किए हैं. एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की है.

बलरामपुर पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा

यूपी में चल रही चुनावी सरगर्मी के बीच बलरामपुर पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर आम के बाग में चलाई जा रही इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में बने अधबने तमंचे व उनके बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने मौके से वसीम व छोटकाई को गिरफ्तार भी किया है. पकड़े गए दोनों शातिर अपराधी हैं और इनका लंबा-चौड़ा अपराधिक इतिहास भी है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 6 से अधिक बने अवैध असलहे व उन्हें बनाने के उपकरण, 7 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने दोनों का जब क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला तो इनका लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास सामने आया है. पकड़ा गया वसीम कोतवाली उतरौला के ही धरौहरा गांव का रहने वाला है और इसके खिलाफ जनपद सिद्धार्थनगर सहित जिले के कई थानों करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि गिरफ्तार छोटकाई उतरौला के पुराना वाजिद गांव का रहने वाला है. इसके खिलाफ गोवध अधिनियम सहित कई धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं.

Last Updated : Apr 16, 2021, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.