ETV Bharat / state

ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या की वजह जानकर रह जाओगे दंग

यूपी के हरदोई में गत दिनों वृद्ध महिला की मौत मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा
ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 5:58 PM IST

हरदोईः जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र में तीन दिसंबर को हुई एक वृद्ध महिला की हत्या के बाद से पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी थी. इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसपी हरदोई ने दो टीमों का गठन किया था. जिसके बाद पुलिस को मंगलवार को जाकर सफलता मिली है. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर में लिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

वृद्धा का हुआ था मर्डर
जनपद के शाहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद मलकापुर गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला राबिया की कुछ अज्ञात लोगों ने घर मे घुसकर निर्मम हत्या कर दी थी. जिसके बाद मृतक की पुत्री द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया था. इस ब्लाइंड मर्डर की वारदात से पुलिस अमले में भी हड़कंप मचा हुआ था. एसपी अनुराग वत्स द्वारा मामले का खुलासा करने के लिए दो संयुक्त टीमों का गठन किया था. तीन दिसंबर को हुई इस वारदात का खुलासा मंगलवार को पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो अपराधियों सुहेल व राशिद को गिरफ्तार किया है.

हत्या की वजह जान कर हो जाएंगे हैरान
पुलिस ने बताया कि राशिद और सुहेल से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उन्होंने हत्या करना स्वीकार किया. राशिद ने कबूला कि राबिया गांव में लोगों को उधार पैसा बांटती थी. उसने भी राबिया से 10 हजार का उधार मांगा था. राबिया ने राशिद को उधार देने से मना कर दिया और उसे बुरा भला भी कहा. इसी बात को लेकर राशिद ने उससे दुश्मनी मान ली और उसे पैसों की जरूरत भी थी.

दोस्त के साथ बनाई थी रणनीति
इसी उद्देश्य से उसने अपने मित्र सुहेल के साथ राबिया के घर में चोरी करने की रणनीति तैयार की. राशिद और सुहेल जब राबिया के घर में घुसे, तब राबिया ने उन्हें चोरी करते हुए देख लिया. जिनके बाद दोनों आरोपियों ने राबिया को मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गए. आज पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि दोनों हत्यारोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. मामले का खुलासा करने वाली टीम को एस पी ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

हरदोईः जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र में तीन दिसंबर को हुई एक वृद्ध महिला की हत्या के बाद से पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी थी. इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसपी हरदोई ने दो टीमों का गठन किया था. जिसके बाद पुलिस को मंगलवार को जाकर सफलता मिली है. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर में लिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

वृद्धा का हुआ था मर्डर
जनपद के शाहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद मलकापुर गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला राबिया की कुछ अज्ञात लोगों ने घर मे घुसकर निर्मम हत्या कर दी थी. जिसके बाद मृतक की पुत्री द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया था. इस ब्लाइंड मर्डर की वारदात से पुलिस अमले में भी हड़कंप मचा हुआ था. एसपी अनुराग वत्स द्वारा मामले का खुलासा करने के लिए दो संयुक्त टीमों का गठन किया था. तीन दिसंबर को हुई इस वारदात का खुलासा मंगलवार को पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो अपराधियों सुहेल व राशिद को गिरफ्तार किया है.

हत्या की वजह जान कर हो जाएंगे हैरान
पुलिस ने बताया कि राशिद और सुहेल से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उन्होंने हत्या करना स्वीकार किया. राशिद ने कबूला कि राबिया गांव में लोगों को उधार पैसा बांटती थी. उसने भी राबिया से 10 हजार का उधार मांगा था. राबिया ने राशिद को उधार देने से मना कर दिया और उसे बुरा भला भी कहा. इसी बात को लेकर राशिद ने उससे दुश्मनी मान ली और उसे पैसों की जरूरत भी थी.

दोस्त के साथ बनाई थी रणनीति
इसी उद्देश्य से उसने अपने मित्र सुहेल के साथ राबिया के घर में चोरी करने की रणनीति तैयार की. राशिद और सुहेल जब राबिया के घर में घुसे, तब राबिया ने उन्हें चोरी करते हुए देख लिया. जिनके बाद दोनों आरोपियों ने राबिया को मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गए. आज पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि दोनों हत्यारोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. मामले का खुलासा करने वाली टीम को एस पी ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.