हरदोई: जिले में दिवाली की रात एक युवक की सिर कुचल कर की गयी हत्या का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. हत्याकांड का यह मामला जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके का है. 15 नवंबर को बलेन्दा गांव के रहने वाले राजेश (30 वर्ष) का शव पड़ोस के गांव बसहर के पास पड़ा मिला था. राजेश की हत्या ईंट से कुचलकर की गई थी. हत्याकांड के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की और मृतक के गांव के ही दोस्त राकेश को उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
दोस्त ही निकला कातिल
राजेश अपने दोस्त राकेश के साथ 14 नवंबर की रात को घर से बाहर निकला था और वापस नहीं लौटा. सुबह उसका शव एक मंदिर के बाहर से बरामद किया गया. पुलिस को पूछताछ में राजेश के दोस्त राकेश ने बताया कि मंदिर के पास राजेश लघु शंका कर रहा था, जिसको उसने मना किया. इस पर राजेश उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. इसको लेकर उसने ईंट से उसके सिर पर वार कर राकेश की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था.
कड़ाई से पूछताछ में कबूल किया जुर्म
पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्यारोपी राकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि राकेश आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ कोतवाली बिलग्राम में 9 मुकदमे दर्ज हैं.