हरदोई: जिले में एक बारात में हाथ में पिस्टल लेकर डांस और हंगामे की सूचना पाकर डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची टीम पर बारात में शामिल उपद्रवियों ने पिटाई कर दी. पिटाई करने वालों में कुछ पुलिसकर्मी भी थे. इसके बाद पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे. डायल 100 टीम की शिकायत पर 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं एसपी ने इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी है.
क्या है पूरा मामला-
- मामला जिले के सुरसा थाना इलाके के मलिहामऊ गांव का है.
- यहां बुधवार रात रामकरण यादव के घर आई बारात में युवक द्वारा हाथ में पिस्टल लेकर डांस करने और बारात में हंगामे की सूचना मिली थी.
- इसके बाद डायल 100 की टीम के शमीम अहमद और एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
- जैसे ही उन्होंने हाथ में पिस्टल लेकर डांस कर रहे युवक को पकड़ना चाहा बारात में उपद्रव कर रहे बारातियों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया और पिटाई कर दी.
- बारात में शामिल होने आए पुलिसकर्मियों ने भी पुलिसवालों को बचाने की बजाए खुद भी पिटाई की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
- किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे डायल 100 के पुलिसकर्मी ने पुलिस थाने को सूचना दी.
- इसके बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक उपद्रवी लोग मौके से फरार हो गए.
- मामले में शिकायत पर पुलिसकर्मियों सहित 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस घटना में जो भी दोषी लोग हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही डायल 100 पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक