हरदोई : थाना बिलग्राम पुलिस ने रविवार को एक अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 11 अवैध असलहे और असलहा बनाने के उपकरण सहित जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मामले में पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, उसका साथी अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
इस तरह पुलिस को मिली कामयाबी
- पुलिस चुनाव को लेकर पहले से ही लगातार अवैध धंधे करने वाले लोगों के खिलाफ छापेमारी का अभियान चला रही है.
- जनपद में कोतवाली बिलग्राम इलाके के जरैला गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध असलहों के जखीरे और अवैध असलहा बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है.
- कोतवाली बिलग्राम इलाके के पन्नापुरवा के रहने वाले महेश को पुलिस ने जरेला गांव के निकट एक नदी के पुल के पास बबूल के पेड़ के नीचे अवैध असलहे बनाते समय गिरफ्तार किया है.
- पकड़े गए आरोपी के पास से अवैध असलहे और असलहे बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
- पकड़ी गई अवैध फैक्ट्री में असलहे बनाने के उपकरण और 11 बने असलहों के साथ ही 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
- पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- पुलिस के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले इन अपराधियों के लिए धरपकड़ अभियान बड़ी तेजी से चलया जा रहा है, इसी क्रम में ये गिरफ्तारी की गई है.
चुनाव के मद्देनजर अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई है. अपराधी महेश और उसका साथी काफी अरसे से अवैध असलहे बना रहे थे और अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त का काम करते थे. इन असलहों की बिक्री आसपास के जनपदों में की जाती थी. महेश को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका साथी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक