ETV Bharat / state

हरदोई: पुलिस ने की दो भाइयों की पिटाई, एसपी ने दिए जांच के आदेश - उत्तर प्रदेश पुलिस

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस के थर्ड डिग्री टॉर्चर का मामला सामने आया है. पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद पत्नी की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने पति और उसके भाई को पकड़कर कोतवाली ले गई. जहां पुलिस ने दोनों भाई की जमकर पिटाई की. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

hardoi police news
पुलिस ने दो भाइयों की पिटाई की
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 7:28 PM IST

हरदोई: पुलिस की थर्ड डिग्री टॉर्चर का यह मामला जिले के कोतवाली मल्लावां इलाके का है. शाहपुर गंगा गांव के रहने वाले अनुज अग्निहोत्री का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया था. जिसके बाद पत्नी ने मामले की शिकायत 112 डॉयल पर की. मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुज अग्निहोत्री और उसके भाई राघवेंद्र अग्निहोत्री को पकड़कर कोतवाली ले गई. जहां सब इंस्पेक्टर आदित्य प्रताप सिंह और कांस्टेबल मुकुल चौधरी ने डंडे और पट्टे से दोनों भाइयों की बेरहमी से पिटाई की.

कोतवाली मल्लावां से छूटने के बाद दोनों भाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस के थर्ड डिग्री टॉर्चर की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए हैं.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मल्लावां थाना इलाके में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद एक युवक और उसके भाई के साथ पुलिस कर्मियों के द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत मिली है, इस पूरे मामले की जांच सीओ बिलग्राम के द्वारा कराई जा रही है. इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई: पुलिस की थर्ड डिग्री टॉर्चर का यह मामला जिले के कोतवाली मल्लावां इलाके का है. शाहपुर गंगा गांव के रहने वाले अनुज अग्निहोत्री का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया था. जिसके बाद पत्नी ने मामले की शिकायत 112 डॉयल पर की. मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुज अग्निहोत्री और उसके भाई राघवेंद्र अग्निहोत्री को पकड़कर कोतवाली ले गई. जहां सब इंस्पेक्टर आदित्य प्रताप सिंह और कांस्टेबल मुकुल चौधरी ने डंडे और पट्टे से दोनों भाइयों की बेरहमी से पिटाई की.

कोतवाली मल्लावां से छूटने के बाद दोनों भाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस के थर्ड डिग्री टॉर्चर की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए हैं.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मल्लावां थाना इलाके में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद एक युवक और उसके भाई के साथ पुलिस कर्मियों के द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत मिली है, इस पूरे मामले की जांच सीओ बिलग्राम के द्वारा कराई जा रही है. इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.