हरदोई: जिले के सदर मालखाने में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने भंडाफोड़ कर दिया है. चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के साथ कंट्री मेड असलहा बरामद किया है.
पांच शातिर चोर मौके से गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में हरदोई जिले की कोतवाली शहर व स्वाट टीम ने शुक्रवार को सदर मालखाने में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है. नटबीर पुलिया पर वारदात को अंजाम देने वाले पांच शातिरों तौफीक, करन, नवीन, चांद और अंकित को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन चोरों की निशानदेही पर अन्य 4 शातिर बदमाशों पूजा, मनीष, गुड्डू और मुकुल की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से चोरी किये गए माल की बरामदगी की गई है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
चोरी के सामान की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये
पुलिस अधिकारी ने खुलासा करते हुए बताया कि बरामद किए गए माल में 4 लाइसेंसी असलहे और 2 कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुए हैं. एक असलहे की कीमत करीब 80 हजार के आस-पास बताई जा रही है. वहीं इन आरोपियों के पास से 5 किलो चांदी, 300 ग्राम चोरी का सोना भी बरामद किया गया है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख से अधिक की बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन शातिरों में से 4 चोर हैं. अन्य माल बेचने का काम करने वाले शामिल हैं. इनमें से एक शातिर मुकुल पुलिस लाइन में फॉलोवर था. यह आरोपी पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर लॉकडाउन में चोरी के माल को लखनऊ में बेचने का काम करता था.