हरदोईः जिले के कछौना थाना इलाके में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक जेसीबी मशीन और दो डम्पर को सीज कर दिया. दरअसल संडीला औद्योगिक क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई थी. इसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर चार खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया.
जिले के कछौना थाना इलाके के बघुआमऊ गांव के पेप्सिको कंपनी के पीछे जेसीबी मशीन से खनन कर डम्पर से मिट्टी औद्योगिक क्षेत्र सण्डीला में भेजने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद अधिकारियों के आदेश पर हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने खनन करते दो डम्पर व एक जेसीबी मशीन को सीज कर दिया. पुलिस ने दिव्यांश चौरसिया, राहुल, दिवाकर और पवन कुमार सिंह को खनन करते गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को एसडीएम कोर्ट सण्डीला में पेश कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई.
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि, कोतवाली कछौना इलाके में औद्योगिक क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसको लेकर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक जेसीबी मशीन और दो डम्पर सीज किए गए. साथ ही चार लोगों को लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें एसडीएम संडीला की कोर्ट में पेश किया जा रहा है. साथ ही इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जा रही है.