हरदोई: जिले में जुआ खेलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक बाग में जुए के फड़ पर बैठकर जुआ खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए, पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान जुआ खेलते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद जुआ खेलने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. साथ ही बीट सिपाहियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाहियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सरेआम जुआ खेलने का यह मामला हरदोई जिले के थाना कोतवाली देहात इलाके के खेड़ा गांव का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गांव में बड़े पैमाने पर जुआ होता है. ऐसे में जुए के फड़ पर पहुंचे एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर खुलेआम जुए की तस्वीरें सामने आने के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई. वायरल वीडियो पर पुलिस अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया है. अधिकारियों ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया है.
पुलिस की भूमिका की जांच के आदेश
सरेआम जुआ खेलने का वीडियो वायरल होने के बाद इलाकाई पुलिस ने खेड़ा गांव और जागरण ईंट भट्ठे के पास छापेमारी कर जुआ खेलने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बीट सिपाहियों के खिलाफ भी पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली देहात थाना इलाके के खेड़ा गांव में सरेआम जुआ खेलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो का संज्ञान लिया गया है. इस मामले में खेड़ा गांव और जागरण ईंट भट्ठे के पास से पुलिस ने छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बीट सिपाहियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.