ETV Bharat / state

हरदोई: सफाई कर्मियों ने बाजार में छोड़ी नाले की गंदी शिल्ट, लोगों परेशान - hardoi municipality

यूपी के हरदोई में नालों की सफाई के बाद शिल्ट सड़क पर ही छोड़ने का मामला समाने आया है. सिल्ट के सड़क पर पड़े होने से दुकानदार और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सफाई कर्मियों ने बीच बाजार में छोड़ दी नाले की गंदी शिल्ट
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 2:13 PM IST

हरदोई: शहर में बरसात के मौसम में नालों की सफाई के बाद निकाली गई शिल्ट अब लोगों के लिए आफत का सबब बन रही गई. दरअसल पिछले कुछ दिन पहले सफाईकर्मियों ने नाले की सफाई की थी और नाले से निकली हुई शिल्ट कर्मी सड़क पर ही डालकर चले गए थे. जिसके चलते दुकानदारों और ग्राहकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है हालांकि इस मामले में अपर जिलाधिकारी सफाई का टेंडर देर से होने का हवाला देकर सफाई देने में जुटे हैं और जल्द ही सिल्ट को हटवाने की बात कर रहे हैं.

सड़क पर फैली सिल्ट से दुकानदार और राहगीर परेशान.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के मुख्य बाजार स्थित सिनेमा रोड का मामला.
  • पिछले दिनों सफाईकर्मियों ने नाले की सफाई की थी.
  • नाले से निकली शिल्ट पालिका कर्मियों ने दुकानों के बाहर और सड़क पर ही छोड़ दी थी.
  • बाहर पड़ी सिल्ट से दुकानदारों को और बाजार आने वाले ग्राहकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • बिखरी शिल्ट की वजह से पूरा रास्ता बंद है और लोग सिल्ट के बीच से ही निकलने को मजबूर हैं.
  • नगरवासियों को गंदे नाले की सिल्ट से संक्रमण का खतरा भी है.

पहले से तैयारी थी लेकिन चुनाव के कारण टेंडर लंबित हो गया था. नालों की सफाई कराई जा रही है और अगर कही अवशेष रह गया है तो वो भी साफ कराया जा रहा है.
संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

हरदोई: शहर में बरसात के मौसम में नालों की सफाई के बाद निकाली गई शिल्ट अब लोगों के लिए आफत का सबब बन रही गई. दरअसल पिछले कुछ दिन पहले सफाईकर्मियों ने नाले की सफाई की थी और नाले से निकली हुई शिल्ट कर्मी सड़क पर ही डालकर चले गए थे. जिसके चलते दुकानदारों और ग्राहकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है हालांकि इस मामले में अपर जिलाधिकारी सफाई का टेंडर देर से होने का हवाला देकर सफाई देने में जुटे हैं और जल्द ही सिल्ट को हटवाने की बात कर रहे हैं.

सड़क पर फैली सिल्ट से दुकानदार और राहगीर परेशान.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के मुख्य बाजार स्थित सिनेमा रोड का मामला.
  • पिछले दिनों सफाईकर्मियों ने नाले की सफाई की थी.
  • नाले से निकली शिल्ट पालिका कर्मियों ने दुकानों के बाहर और सड़क पर ही छोड़ दी थी.
  • बाहर पड़ी सिल्ट से दुकानदारों को और बाजार आने वाले ग्राहकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • बिखरी शिल्ट की वजह से पूरा रास्ता बंद है और लोग सिल्ट के बीच से ही निकलने को मजबूर हैं.
  • नगरवासियों को गंदे नाले की सिल्ट से संक्रमण का खतरा भी है.

पहले से तैयारी थी लेकिन चुनाव के कारण टेंडर लंबित हो गया था. नालों की सफाई कराई जा रही है और अगर कही अवशेष रह गया है तो वो भी साफ कराया जा रहा है.
संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

Intro:स्लग--हरदोई में सफाई कर्मियों ने बीच बाजार में छोड़ दी नाले की गंदी शिल्ट, लोगों का निकलना हुआ दुश्वार बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

एंकर--यूपी के हरदोई में बरसात के मौसम में नालों की सफाई के चलते नाले से निकाली गई सिल्ट अब लोगों के लिए आफत का सबब बन कर रह गई है। सफाई कर्मियों ने नाले की सफाई के बाद बीच सड़क पर ही नाले की गंदी सेट डाल दिए जिसके चलते दुकानदारों और ग्राहकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है हालांकि इस मामले में अपर जिलाधिकारी सफाई का टेंडर देर से होने का हवाला देकर सफाई देने में जुटे हैं और जल्द ही सिल्ट को हटवाने की बात कर रहे हैं।


Body:vo--बीच सड़क पर गंदे नाले की शिल्ट बिखरे होने की यह तस्वीरें शहर के मुख्य बाजार सिनेमा रोड और उसके आसपास के इलाके की हैं जहां तस्वीरों में आप साथ देख सकते हैं कि किस तरह से गंदे नाले की सिल्ट को निकाल कर सड़क पर ही डाल दिया गया है दरअसल गंदे नाले की सफाई के दौरान सफाई कर्मियों ने सिल्ट को निकाल कर बीच सड़क पर दुकानों के सामने डाल दिया है जिससे दुकानदारों को और बाजार आने वाले ग्राहकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यहां बिखरी शिल्ट की वजह से पूरा रास्ता बंद है और लोग सिल्ट के बीच से ही निकलने को मजबूर हैं हालांकि इस नाले की सफाई बरसात के मौसम से पहले ही हो जानी चाहिए थी लेकिन अफसरों की लापरवाही के चलते यह सफाई समय पर नहीं हो सकी जिसके चलते आम जनमानस को तो दिक्कतों का सामना करना ही पड़ रहा है साथ ही साथ बरसात के मौसम में यह शिल्ट फिर उसी नाले में समा जाएगी तो वहीं जहां पूरे जिले में संचारी रोग के लिए अभियान चलाया जा रहा है तो इस लापरवाही के चलते गंदे नाले की सिल्ट से संक्रमण का खतरा भी है अब इस बारे में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह सफाई देने में जुटे हैं।


Conclusion:voc--इस मामले में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि चुनाव के चलते सफाई का टेंडर देरी से हुआ है जिसकी वजह से तय समय पर नाले की सफाई नहीं हो सकी सफाई कर्मियों के द्वारा जो सिल्ट निकाल कर डाली गई है उसे जल्द ही हटवाने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही नालों की सफाई करवाई जा रही है।


आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.