हरदोई: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश में लॉक डाउन की घोषणा उन मजदूर पेशा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है, जो कमाने दिल्ली और नोएडा गए थे. आर्थिक हालातों से मजबूर लोग वापस अपने आशियाने की ओर लौट रहे हैं. ऐसे ही 4 युवक 400 किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर हरदोई के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवा अपने आशियाने की तरफ लौट रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बावन-सवायजपुर मार्ग पर सड़क के किनारे थकान मिटाते यह चार युवक नोएडा और दिल्ली में काम करते हैं और सभी हरदोई जिले के टड़ियावां कस्बे के पास के एक गांव के रहने वाले हैं, जो रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली और नोएडा गए थे. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन की घोषणा इनके लिए परेशानी का सबब बन गई. जिस फैक्ट्री में यह काम करते थे, फैक्ट्री बंद होने के कारण इनके सामने रोजी रोटी के साथ खाने पीने का संकट भी खड़ा हो गया.
ऐसे में लोगों ने नोएडा और दिल्ली से वापस लौटने का फैसला किया, लेकिन ट्रेन और बंद होने की वजह से यह लोग गुरुवार शाम से दिल्ली और नोएडा से अपने गांव हरदोई के लिए पैदल निकल पड़े. करीब 450 किलोमीटर का सफर तय कर अभी हरदोई के पास पहुंचे हैं घर पहुंचने के लिए इन्हें 30 से 40 किमी सफर तय करना है.
इन लोगों का कहना है कि रास्ते में कुछ भी खाने पीने का सामान इन्हें नहीं मिल रहा है. रास्ते में लगे नल से पानी पीकर लोग वापस लौट रहे हैं. रास्ते में पुलिस ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद जाने दिया. अब जल्दी से जल्दी यह अपने घर लौटना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः हरदोईः पुलिस की सराहनीय पहल, गांव-गांव सिखा रही सोशल डिस्टेंस के तरीके