हरदोई: जिले में एक बीमार महिला को सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिला तो महिला के पति को मजबूरन एक महंगे निजी अपस्पताल में जाना पड़ा. इतना ही नहीं महिला को घर से जिला अस्पताल तक ले जाने के लिए एक भी एम्बुलेंस नहीं मिला, जिसके बाद मजबूरन महिला के परिजन करीब 5 किलोमीटर का रास्ता तय कर उसे ठेले पर लादकर ले जाने में मजबूर हो गए.
ठेले पर मरीज को ले गए
हरदोई जिले में एक मरीज को ठेले पर अस्पताल ले जाने का मामला संज्ञान में आया है. गरीब मजदूर बबलू की पत्नी के पित्त की थैली में कुछ समस्या विगत लंबे समय से बनी हुई है. मरीज के परिजनों ने जिला अस्पताल में डॉक्टरों पर इलाज न करने का आरोप लगाया है.
सरकारी अस्पताल में नहीं हुआ इलाज
परिजनों ने बताया कि पांच दिनों पहले जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए थे, लेकिन वहां इलाज न हो सका. साथ ही फोन करने पर एम्बुलेंस की सेवा भी उपलब्ध नहीं हुई. मजबूरन मजबूरन पीड़िता के पति अपनी बीमार पत्नी को निजी अस्पताल ले गए और इलाज कराया.
वहीं जिलाधिकारी जंगबहादुर यादव ने कहा कि इस तरह के प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई की जाएगी.