हरदोई: जिले का रेलवे स्टेशन अव्यवस्थाओं का गढ़ सा बना प्रतीत हो रहा है. स्टेशन के प्लेटफॉर्मों पर मौजूद दर्जनों कूड़ेदान जमीन पर गिरे पड़े रहते हैं और उनमें मौजूद कूड़ा फर्श पर बिखरा रहता है. जिम्मेदारों ने कटप्पा और बाहुबली के पोस्टर लगाकर लोगों को स्वच्छता बरकरार रखने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया था लेकिन वह असफल रहे.
प्लेटफॉर्म पर पसरा गंदगी का अंबार
- ईटीवी भारत की टीम ने जिले के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 की स्थिति का जायजा लिया.
- इस दौरान स्टेशन पर गंदगी देख ऐसा प्रतीत हुआ कि प्लेटफार्म पर दो-तीन दिनों से साफ सफाई ही नहीं हुई है.
- स्टेशन के अधीक्षक कार्यालय के बाहर से लेकर ओवरब्रिज और चारों प्लेटफार्म पर मौजूद दर्जनों कूड़ेदान खुद कूड़े की भेंट चढ़ चुके हैं.
- इन कूड़ेदानों के गिरे पड़े होने से इनमें मौजूद सारा कचरा भी प्लेटफार्मों पर बिखरा पड़ा रहता है
- स्टेशन परिसर में पड़ी शराब की बोतलें भी बता रही हैं कि स्टेशन शराबियों और नशेड़ियों का अड्डा भी है.
- स्टेशन पर आवारा जानवर घूमते रहते हैं, जिससे रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलती है.
- स्टेशन पर फैली गंदगी के कारण यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- कैमरे के सामने आने की अथॉरिटी न होने की बात कहकर कोई भी जिम्मेदार मीडिया से मुखातिब होना भी नहीं चाहता.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: हुसैनाबाद तालाब में गंदगी का अंबार देख पर्यटकों ने बनाई दूरी