ETV Bharat / state

महिला की लावारिस लाश मिलने से दहशत - UP crime news

हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से इलाके में दहशत फैल गई. काफी मशक्कत के बाद भी महिला की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

महिला की लावारिस लाश मिली
महिला की लावारिस लाश मिली
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:14 PM IST

हरदोई: हरदोई जिले के सवायजपुर तहसील मुख्यालय से चंद मीटर की दूरी पर कटरा-बिल्हौर हाइवे पर पाली थाना क्षेत्र के गौरखेड़ा के पास खाई में एक महिला का शव गुरुवार को पड़ा मिला. शव को देख ग्रामीणों ने पाली पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शव की शिनाख्त नहीं

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि महिला साड़ी पहने हुए है और उसकी उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच है. महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. जिम्मेदारों ने बताया कि आसपास के ग्रामीण भी महिला की शिनाख्त नहीं कर पा रहे हैं. जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया है कि महिला इधर आसपास के क्षेत्र की नहीं है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट होगी अहम

थानाध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी ने बताया कि फिलहाल आसपास के पुलिस थानों को सूचना दी जा रही है और महिला के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत की वजह के बारे में पता चल सकेगा. फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि ये मामला हत्या का है या फिर ये किसी दुर्घटना का शिकार हुई है.

हरदोई: हरदोई जिले के सवायजपुर तहसील मुख्यालय से चंद मीटर की दूरी पर कटरा-बिल्हौर हाइवे पर पाली थाना क्षेत्र के गौरखेड़ा के पास खाई में एक महिला का शव गुरुवार को पड़ा मिला. शव को देख ग्रामीणों ने पाली पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शव की शिनाख्त नहीं

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि महिला साड़ी पहने हुए है और उसकी उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच है. महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. जिम्मेदारों ने बताया कि आसपास के ग्रामीण भी महिला की शिनाख्त नहीं कर पा रहे हैं. जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया है कि महिला इधर आसपास के क्षेत्र की नहीं है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट होगी अहम

थानाध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी ने बताया कि फिलहाल आसपास के पुलिस थानों को सूचना दी जा रही है और महिला के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत की वजह के बारे में पता चल सकेगा. फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि ये मामला हत्या का है या फिर ये किसी दुर्घटना का शिकार हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.