हरदोई: जिले के बिलग्राम कोतवाली थाना क्षेत्र में फर्जी हस्ताक्षर का मामला सामने आया है. जिले में चल रहे सहज जनसेवा केंद्र संचालक के पर यह आरोप लगा है. पुलिस ने संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
अरवल थाना इलाके के निवासी रामकिशुन ने अपना चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जनसेवा संचालक सौरभ पांडेय से संपर्क किया था. जनसेवा संचालक ने प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 800 रुपये मांगे. उसके बाद सौरभ ने अपने ही गांव के लालू से एसपी का फर्जी हस्ताक्षर करवा कर नकली मोहर लगाकर प्रमाण पत्र जारी कर दिया.
पढ़ें: हरदोई: सड़क हादसे में दंपति की मौत
प्रमाण पत्र बनवाने वाले रामकिशुन के भतीजे श्रवण कुमार को इस बारे में शक हुआ तो उसने पुलिस में संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने जांच के दौरान शिकायत को सही पाया. इसके बाद जनसेवा संचालक और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया. पुलिस ने इनके पास से 3 लैपटॉप और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.