हरदोई: जिले में मंगलवार को पिहानी क्षेत्र से बाइक लूट कर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुछभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश को गोली गल गई. जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. घायल बदमाश के खिलाफ हरदोई और आस-पास के जनपदों में लूट जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं.
पुलिस से मुठभेड़ में लगी बदमाश को गोली
⦁ बदमाश संदीप और उसका एक साथी बाइक लूट कर भाग रहे थे.
⦁ जिले की पिहानी क्षेत्र की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.
⦁ पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर जहानीखेड़ा गांव के पास उनको पकड़ने की कोशिश की.
⦁ आरोपी संदीप और उसके साथी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
⦁ पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी संदीप को गोली लगने से वह घायल हो गया.
पुलिस ने घायल बदमाश संदीप को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी संदीप का साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला. वहीं उसके फरार साथी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
पकड़ा गया आरोपी संदीप कोतवाली शहर इलाके के कौथेलिया गांव का रहने वाला है. शातिर संदीप के खिलाफ थाना कोतवाली शहर और पिहानी तथा सीतापुर जनपद में लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.
- आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक, हरदोई