ETV Bharat / state

योगी और मोदी सिरिंज लगाकर चूस रहे जनता का खून: ओम प्रकाश राजभर - सरकार पर जमकर बोला हमला

यूपी के हरदोई पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सरकार पर जमकर हमलावर दिखे. पूर्व कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा कि सवा सौ सीट हमने दीं, तब कहीं जाकर योगी कुर्सी पर बैठे, वह इसे न भूलें.

सरकार पर जमकर बोला हमला
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 10:12 PM IST

हरदोई: जिले में पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर रविवार को जनता इंटर कॉलेज में आयोजित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. राजभर ने खाद महंगी होने के साथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने सोने के बिस्किट पर कम और खाने के बिस्किट पर ज्यादा जीएसटी लागू कर दी है.

ओम प्रकाश राजभर ने सरकार पर जमकर बोला हमला.

सरकार पर जमकर हमलावर दिखे राजभर
24 नवंबर को हरदोई के भरावन में जनता इंटर कॉलेज के मैदान में पूर्व मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने लोगों से कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो योगी और मोदी जी कांग्रेस को दोष देते थे कि कांग्रेस दोषी है. योगी जी और मोदी जी कहते थे कि कांग्रेस की सरकार में 220 रुपये में यूरिया और डाई 860 में मिलती थी. अब 290 में यूरिया और डाई का दाम 1260 रुपया पहुंच गया है.

जीएसटी पर उठाए सवाल
राजभर ने कहा कि मोदी और योगी सिरिंज लगाकर जनता का खून चूस रहे हैं. जनता का धन दोगुना करने के बजाय यूरिया, डीएपी पर रकम बढ़ाकर सरकार की आय दोगुनी की जा रही है जीएसटी पर सवाल करते हुए उन्होनें कहा कि सोने के बिस्किट पर जीएसटी तीन प्रतिशत है और जो आप लोग खाने का बिस्किट खरीदते हैं उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाकर योगी और मोदी तुम्हारा खून निकाल रहे हैं और तुम्हें पता ही नहीं चल रहा है.

मंच का संचालन कर रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने कहा कि जनता भुखमरी की कगार पर है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. प्रदेशस्तरीय नेताओं में अरुण राजभर, महेंद्र राजभर, राधिका पटेल, राजमति निषाद, उमाकांत कश्यप, राममूर्ति अर्कवंशी, जिलाध्यक्ष धर्मसिंह अर्कवंशी, ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी आदि मौजूद रहे.

हरदोई: जिले में पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर रविवार को जनता इंटर कॉलेज में आयोजित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. राजभर ने खाद महंगी होने के साथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने सोने के बिस्किट पर कम और खाने के बिस्किट पर ज्यादा जीएसटी लागू कर दी है.

ओम प्रकाश राजभर ने सरकार पर जमकर बोला हमला.

सरकार पर जमकर हमलावर दिखे राजभर
24 नवंबर को हरदोई के भरावन में जनता इंटर कॉलेज के मैदान में पूर्व मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने लोगों से कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो योगी और मोदी जी कांग्रेस को दोष देते थे कि कांग्रेस दोषी है. योगी जी और मोदी जी कहते थे कि कांग्रेस की सरकार में 220 रुपये में यूरिया और डाई 860 में मिलती थी. अब 290 में यूरिया और डाई का दाम 1260 रुपया पहुंच गया है.

जीएसटी पर उठाए सवाल
राजभर ने कहा कि मोदी और योगी सिरिंज लगाकर जनता का खून चूस रहे हैं. जनता का धन दोगुना करने के बजाय यूरिया, डीएपी पर रकम बढ़ाकर सरकार की आय दोगुनी की जा रही है जीएसटी पर सवाल करते हुए उन्होनें कहा कि सोने के बिस्किट पर जीएसटी तीन प्रतिशत है और जो आप लोग खाने का बिस्किट खरीदते हैं उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाकर योगी और मोदी तुम्हारा खून निकाल रहे हैं और तुम्हें पता ही नहीं चल रहा है.

मंच का संचालन कर रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने कहा कि जनता भुखमरी की कगार पर है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. प्रदेशस्तरीय नेताओं में अरुण राजभर, महेंद्र राजभर, राधिका पटेल, राजमति निषाद, उमाकांत कश्यप, राममूर्ति अर्कवंशी, जिलाध्यक्ष धर्मसिंह अर्कवंशी, ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी आदि मौजूद रहे.

Intro:एंकर-- हरदोई जिले में जनता इंटर कॉलेज भरावन के मैदान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला साथ ही महंगाई के मुद्दे पर योगी सरकार सरकार और मोदी सरकार को घेरा उन्होंने कहा की खाद महंगी हो गई सोने के बिस्किट पर कम जीएसटी और खाने के बिस्किट पर ज्यादा जीएसटी लागू कर दी गई है साथ ही उन्होंने योगी सरकार को सबक सिखाने की बात कही।Body:Vo-- 24 नवंबर को हरदोई के भरावन में जनता इंटर कॉलेज के मैदान में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने लोगों से कहा कि गेहूं की बुवाई के लिए डाई खरीदोगे योगी और मोदी ने लपक कर तुम्हारा पांच 5 किलो यूरिया और डाई चुरा लिया है कांग्रेस की सरकार थी योगी जी और मोदी जी कांग्रेस को दोष देते थे कि कांग्रेस दोषी है योगी जी और मोदी जी कांग्रेस की सरकार थी तो 220 रुपये में यूरिया मिलती थी डाई 860 में मिलती थी पांच-पांच किलो चुरा लिए तो 290 में यूरिया चली गई 5 किलो डाई चुरा लिया तो डाई का दाम 1260 रुपया पहुंच गया यही किसानों का धन दोगुना कर रहे हैं।

Vo--साथ ही उन्होंने लोगों से पूछा कि --आप लोग बताओ आप लोग इतने यहां लोग हो सोने का बिस्किट कौन खरीदता है आप लोग बताओ सोने का बिस्किट कोई नहीं खरीदता खाने वाला बिस्किट कितने लोग खरीदते हो सब लोग खरीदते हैं योगी जी और मोदी जी तेरा सिरेन्ज़ से खून कैसे निकालते हैं सोने के बिस्किट पर जीएसटी मोदी जी ने लागू किया है सोने के बिस्किट पर जीएसटी तीन परसेंट है और जो आप लोग खाने का बिस्किट खरीदते हैं उस पर 18 पर्सेंट जीएसटी लगाकर के योगी और मोदी तुम्हारा खून निकाल रहे हैं और तुम्हें पता नहीं चल रहा है।
स्पीच-- ओमप्रकाश राजभरConclusion:Voc--उन्होंने कहा कि मैं वह नेता हूं जो कैबिनेट में मंत्रिमंडल को लात मार सकता हूं एक दिन तो योगी जी से मैंने कहा भाई गर्मामत मत होश में रहो नहीं विधायकी से भी इस्तीफा दे के चले जाएंगे तुम्हारे गुलाम नहीं है नहीं आऊंगा तेरे दरबार में लेकिन यह दरबार तुम्हारा नहीं है अगर तुझे और तेरी पार्टी को तुझे सीएम की कुर्सी पर बैठाने के लिए 125 सीट अगर मैं जितवाया नहीं होता इस कुर्सी पर आज तुम भी बैठते नहीं घमंड मत करो योगी जी तुम्हारा घमंड चकनाचूर कर दूंगा कान खोलकर सुनो तुझे तो वहां पहुंचाऊंगा 2022 में जहाँ भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.