हरदोई: जिले में पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर रविवार को जनता इंटर कॉलेज में आयोजित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. राजभर ने खाद महंगी होने के साथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने सोने के बिस्किट पर कम और खाने के बिस्किट पर ज्यादा जीएसटी लागू कर दी है.
सरकार पर जमकर हमलावर दिखे राजभर
24 नवंबर को हरदोई के भरावन में जनता इंटर कॉलेज के मैदान में पूर्व मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने लोगों से कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो योगी और मोदी जी कांग्रेस को दोष देते थे कि कांग्रेस दोषी है. योगी जी और मोदी जी कहते थे कि कांग्रेस की सरकार में 220 रुपये में यूरिया और डाई 860 में मिलती थी. अब 290 में यूरिया और डाई का दाम 1260 रुपया पहुंच गया है.
जीएसटी पर उठाए सवाल
राजभर ने कहा कि मोदी और योगी सिरिंज लगाकर जनता का खून चूस रहे हैं. जनता का धन दोगुना करने के बजाय यूरिया, डीएपी पर रकम बढ़ाकर सरकार की आय दोगुनी की जा रही है जीएसटी पर सवाल करते हुए उन्होनें कहा कि सोने के बिस्किट पर जीएसटी तीन प्रतिशत है और जो आप लोग खाने का बिस्किट खरीदते हैं उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाकर योगी और मोदी तुम्हारा खून निकाल रहे हैं और तुम्हें पता ही नहीं चल रहा है.
मंच का संचालन कर रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने कहा कि जनता भुखमरी की कगार पर है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. प्रदेशस्तरीय नेताओं में अरुण राजभर, महेंद्र राजभर, राधिका पटेल, राजमति निषाद, उमाकांत कश्यप, राममूर्ति अर्कवंशी, जिलाध्यक्ष धर्मसिंह अर्कवंशी, ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी आदि मौजूद रहे.