हरदोई: बीती रात घर के बाहर सो रहे वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सुबह परिजनों ने घर के बाहर से दरवाजा बंद पाया, तब हत्या की वारदात का तब पता चल सका. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि परिजनों ने हत्याकांड को लेकर अभी तहरीर नहीं दी है. पुलिस का कहना है, कि मृतक के भाई और पिता की पूर्व में हत्या की जा चुकी है. गृह स्वामी की हत्या का शक भी उन्हीं लोगों पर जताया जा रहा है.
मृतक के पिता और भाई की हो चुकी है हत्या...
- हरदोई जिले में थाना टडियावां इलाके के फकीराबाद गांव में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई.
- रामकुमार 55 वर्ष अपने घर के बाहर सोए हुए थे, तभी उनकी अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी.
- परिजनों ने हत्या की वारदात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
- पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- परिजनों ने इस मामले में अभी तक किसी पर हत्या का शक जाहिर नहीं किया है.
- हत्या की वारदात को लेकर पुलिस बारीकी से छानबीन कर रही है.
- हत्या का शक पुरानी रंजिश के तहत जताया जा रहा है.
वृद्ध की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है. पूर्व में मृतक राम कुमार के पिता की भी 1978 और भाई विनय की 1991 में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गांव के ही लोगों पर ही आरोप लगा था. पुरानी रंजिश के तहत पूर्व में हुई हत्याओं के आरोपियों पर ही राम कुमार की हत्या का संदेह जताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.
ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक