ETV Bharat / state

खेत में मवेशी जाने को लेकर खूनी संघर्ष, एक वृद्ध की गोली लगने से मौत - 4 people injured after firing in daulatipur

यूपी के हरदोई में खेत में मवेशी जाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान एक पक्ष से फायरिंग की गई, जिसमें एक वृद्ध की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं.

हरदोई में फायरिंग.
हरदोई में फायरिंग.
author img

By

Published : May 16, 2021, 6:05 PM IST

हरदोईः जिले के पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में जानवर जाने के विवाद के चलते शनिवार की रात दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई. इस दौरान गोली लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं सहित चार लोग घायल हो गये हैं. सूचना पर एसपी अनुराग वत्स घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस हत्यारोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है.

घायल को अस्पताल में ले जाते हुए.
घायल को अस्पताल में ले जाते हुए.

लगभग 1 घंटे तक हुई फायरिंग, 4 लोग घायल
पाली थाना क्षेत्र के दौलतियापुर गांव के ऋषिपाल व जब्बर सिंह के बीच पुराना विवाद चला रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम ऋषिपाल पक्ष के मवेशी जब्बर सिंह के खेत में चले गए. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पौन घंटे तक करीब 50 से 60 राउंड फायर हुए. इस दौरान गोली लगने से कलेक्टर (62) की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं, नन्ही देवी (56) पत्नी छोटेलाल, जनका देवी (55) पत्नी बाबूराम, नरसिंह (45) पुत्र क्लटर व अनिल (26) गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पाली सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घायल को अस्पताल में ले जाते हुए.
अस्पताल में भर्ती घायल.

गांव में मचा हड़कंप
गांव में गोलीबारी होने से हड़कंप मच गया. आनन फानन मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर एसपी अनुराग वत्स के नेतृत्त्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की और पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फरार हत्यारोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें-प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की कराई हत्या

आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया जा रहा मुकदमा
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि थाना पाली क्षेत्र के एक गांव में खेत में जानवर जाने के विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग हुई है. घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग गोली लगने से घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई है. परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

हरदोईः जिले के पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में जानवर जाने के विवाद के चलते शनिवार की रात दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई. इस दौरान गोली लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं सहित चार लोग घायल हो गये हैं. सूचना पर एसपी अनुराग वत्स घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस हत्यारोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है.

घायल को अस्पताल में ले जाते हुए.
घायल को अस्पताल में ले जाते हुए.

लगभग 1 घंटे तक हुई फायरिंग, 4 लोग घायल
पाली थाना क्षेत्र के दौलतियापुर गांव के ऋषिपाल व जब्बर सिंह के बीच पुराना विवाद चला रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम ऋषिपाल पक्ष के मवेशी जब्बर सिंह के खेत में चले गए. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पौन घंटे तक करीब 50 से 60 राउंड फायर हुए. इस दौरान गोली लगने से कलेक्टर (62) की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं, नन्ही देवी (56) पत्नी छोटेलाल, जनका देवी (55) पत्नी बाबूराम, नरसिंह (45) पुत्र क्लटर व अनिल (26) गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पाली सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घायल को अस्पताल में ले जाते हुए.
अस्पताल में भर्ती घायल.

गांव में मचा हड़कंप
गांव में गोलीबारी होने से हड़कंप मच गया. आनन फानन मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर एसपी अनुराग वत्स के नेतृत्त्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की और पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फरार हत्यारोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें-प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की कराई हत्या

आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया जा रहा मुकदमा
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि थाना पाली क्षेत्र के एक गांव में खेत में जानवर जाने के विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग हुई है. घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग गोली लगने से घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई है. परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.