ETV Bharat / state

नर्स ने काट दी नवजात के हाथों की दो अंगुलियां, मौत

हरदोई जिला अस्पताल में नर्स की लापरवाही से एक नवजात की मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि कोतवाली बिलग्राम इलाके में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में एक नवजात के दोनों हाथों में छह-छह अंगुलियां थी. तभी नर्स ने बच्चे की वो दोनों अंगुलियां काट दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

नर्स ने नवजात की काटी उंगली,
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 8:50 AM IST

Updated : Nov 11, 2019, 7:08 PM IST

हरदोई: सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसके कारण एक नवजात की मौत हो गई. दरअसल, नवजात के दोनों हाथों में पांच के बजाय छह अंगुलियां थीं. जिसके बाद नर्स ने दोनों हाथों से एक-एक अंगुली काट दी. हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया, लेकिन अस्पताल से निकलते ही नवजात की मौत हो गई.

नर्स ने नवजात की काटी उंगली.
नर्स की लापरवाही
मामला कोतवाली बिलग्राम इलाके में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां थाना बिलग्राम इलाके के गांव बाढ़ करेंखा निवासी रवींद्र की पत्नी लक्ष्मी ने शनिवार की देर रात पुत्र को जन्म दिया. नवजात के दोनों हाथों में छह-छह अंगुलियां थी. आरोप है कि नर्स ने नवजात की दोनों अंगुलियां काट दी, जिससे अत्यधिक रक्तस्त्राव होने लगा और बच्चे की हालत बिगड़ गई.

हालत बिगड़ता देख कर दिया डिस्चार्ज
हालत बिगड़ता देख स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. अस्पताल से बाहर आते ही नवजात ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी नर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

हरदोई: सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसके कारण एक नवजात की मौत हो गई. दरअसल, नवजात के दोनों हाथों में पांच के बजाय छह अंगुलियां थीं. जिसके बाद नर्स ने दोनों हाथों से एक-एक अंगुली काट दी. हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया, लेकिन अस्पताल से निकलते ही नवजात की मौत हो गई.

नर्स ने नवजात की काटी उंगली.
नर्स की लापरवाही
मामला कोतवाली बिलग्राम इलाके में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां थाना बिलग्राम इलाके के गांव बाढ़ करेंखा निवासी रवींद्र की पत्नी लक्ष्मी ने शनिवार की देर रात पुत्र को जन्म दिया. नवजात के दोनों हाथों में छह-छह अंगुलियां थी. आरोप है कि नर्स ने नवजात की दोनों अंगुलियां काट दी, जिससे अत्यधिक रक्तस्त्राव होने लगा और बच्चे की हालत बिगड़ गई.

हालत बिगड़ता देख कर दिया डिस्चार्ज
हालत बिगड़ता देख स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. अस्पताल से बाहर आते ही नवजात ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी नर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Intro:एंकर-- यूपी के हरदोई में सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की करतूत का मामला सामने आया है जिसकी वजह से एक नवजात की मौत हो गई आरोप है कि अस्पताल में नवजात की एक उंगली स्वास्थ्य कर्मी ने काट दी जिसके चलते रक्त स्राव होने से नवजात बालक की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस से की पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी नर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैBody:Vo- स्वास्थ्य कर्मी की वजह से एक नवजात की मौत का यह मामला कोतवाली बिलग्राम इलाके में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम का है जहां थाना बिलग्राम इलाके के गांव बाढ़ करेंखा निवासी रवींद्र की पत्नी लक्ष्मी को प्रसव पीड़ा हुई। शनिवार की देर रात रवींद्र ने पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। रवींद्र के अनुसार रविवार की सुबह 4 बजे लक्ष्मी ने पुत्र को जन्म दिया। पुत्र के दोनों हाथों में छह-छह उंगलियां थी। कुछ देर बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने उसकी उंगलियां काट दी। जिससे अत्यधिक रक्तस्त्राव होने लगा और पुत्र की हालत बिगड़ गई। हालत को बिगड़ता देखकर स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। बाहर आते ही पुत्र ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई और सभी ने स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें शांत कराया। पिता रवींद्र ने पुलिस को तहरीर दी पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइट-- रवींद्र पिता
बाइट-- आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक हरदोईConclusion:Voc--इस बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में एक नवजात की मौत का मामला सामने आया है परिजनों की तहरीर पर कोतवाली बिलग्राम में मामला दर्ज किया गया है परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रसव के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां नवजात के जन्म के बाद नवजात के छह उंगलियां होने पर वहां की नर्स ने उसके हाथ की उंगली काट दी जिसके चलते रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई है नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है साथ ही आरोपी नर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
Last Updated : Nov 11, 2019, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.