हरदोई: लॉकडाउन के बाद गैर प्रांतों और जिलों में काम कर रहे जिले में आए लोग जिला अस्पताल में जांच कराने पहुंचे. इस दौरान जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. वहीं, कोरोना की जांच को लेकर खानापूर्ति होती नजर आई.
जांच के नाम पर केवल पर्चा बनाकर 14 दिन अलग रहने की सलाह दी जा रही थी. तो वहीं, बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लोग एक दूसरे से सटे हुए लाइन लगाकर खड़े हुए थे. इस बारे में डीएम पुलकित खरे का कहना है कि बाहर से आने वाले लोगों की जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग कराई जा रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को अपनाने के लिए सीएमओ और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वह शीघ्र सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को अपनाएं ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.