हरदोई: भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब साइकिल पर हाथी बैठ गया है तो साइकिल की क्या हालत होगी यह सभी जानते हैं. नरेश अग्रवाल ने कहा कि यह दोनों पार्टियां एक-दूसरे को धोखा दे रही हैं.
दरअसल, शाहाबाद के गोल्डेन मैरिज लॉन में भाजपा की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को गाली देने वाला न ही हिंदुस्तानी हो सकता है और न ही हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री हो सकता है.
सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए नरेश अग्रवाल ने मुलायम सिंह यादव पर गेस्ट हाउस कांड का आरोप लगाया. नरेश अग्रवाल ने कहा कि जिन मुलायम सिंह यादव ने मायावती को मारने के लिए गेस्टहाउस कांड किया हो, जिन मायावती ने कहा हो कि मुलायम सिंह को पागलखाने भिजवा देना चाहिए, जो मायावती अखिलेश यादव को बबुआ कहती हों और जिस साइकिल पर हाथी बैठ गया हो उस साइकिल की दशा क्या होगी यह सभी जानते हैं.
नरेश अग्रवाल ने कहा कि बसपा चाहती है, सपा का सफाया हो जाए और सपा चाहती है, बसपा का सफाया हो जाए. इसलिए आप सब समझ सकते हैं कि यह गठबंधन धोखा है. नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम देशद्रोह की धारा को समाप्त कर देंगे, सेना के अधिकारों में कटौती नहीं की जाएगी, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अजहर मसूद और दाऊद देश में नहीं पूजे जाएंगे. सभा में नरेश अग्रवाल ने सभी से नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.