हरदोई: जिले के पाली कस्बे में सांसद जयप्रकाश रावत ने एक उप गल्ला मंडी का उद्घाटन किया. इस गल्ला मंडी के उद्घाटन का लाभ किसानों को मिल सकेगा. किसान अब सीधे अपना गल्ला मंडी में भेज सकेंगे और इसके लिए उन्हें जिला स्तर पर भटकना नहीं पड़ेगा. इस मौके पर सांसद जयप्रकाश रावत ने कहा कि इस क्षेत्र में मंडी के होने से खुशहाली आएगी और आगे इसे और वृहद स्तर पर बनाया जाएगा ताकि किसानों को सारी मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराई जा सकें.
जिले के पाली कस्बे में मंडी परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से 96 लाख रुपए की लागत से निर्मित उप गल्ला मंडी का सांसद जयप्रकाश रावत ने उद्घाटन किया. पिछले कई सालों से कस्बा पाली में गल्ला मंडी बनाए जाने की मांग उठ रही थी, जिससे इलाके के किसानों को इसका लाभ मिल सके. बता दें कि इससे पहले फसल बेचने के लिए किसानों को शाहाबाद या फिर हरदोई गल्ला मंडी का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब कस्बा पाली में उप मंडी बनने के बाद किसान सीधे अपनी फसल मंडी में बेच सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: पूर्व सांसद उमाकांत यादव पर लगा जमीन कब्जाने का आरोप
सांसद जयप्रकाश रावत ने कहा कि मंडी परिषद से किसान लाभान्वित होंगे और उनकी तरक्की होगी. यहां पर वह अपनी फसल बेचकर उसका वाजिब मूल्य हासिल कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. आगे आने वाले समय में इसे उच्चीकृत किया जाएगा.
लोगों को उप मंडी की सौगात देने के साथ ही उन्होंने कहा कि प्लास्टिक को लेकर समाज में जन जागरूकता फैलाई जा रही है. लोगों को समझाया जा रहा है और प्लास्टिक के नुकसान बताए जा रहे हैं. आगे आने वाले समय में लोग जागरूक होंगे और पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे, जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सकेगा.